menu-icon
India Daily

वर्ल्ड कप जीतने वाली हर महिला खिलाड़ी को डायमंड ज्वेलरी और छत पर सोलर पैनल, सूरत के व्यापारी ने की घोषणा

सूरत के एक उद्योगपति भारतीय महिला क्रिकेट टीम को डायमंड ज्वेलरी देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही छत पर सौर पैनल उपहार में देने का प्रस्ताव रखा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Team india
Courtesy: Photo-BCCI

नई दिल्ली: सूरत के उद्योगपति और राज्यसभा सदस्य गोविंद ढोलकिया ने नवी मुंबई में आईसीसी महिला विश्व कप में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक विशेष उपहार की घोषणा की है. ढोलकिया ने चैंपियन टीम की प्रत्येक सदस्य को उनकी उपलब्धि के सम्मान में हीरे के आभूषण और छत पर सोलर पैनल उपहार में देने का प्रस्ताव रखा है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल से पहले बीसीसीआई के मानद उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को लिखे एक पत्र में, ढोलकिया ने मैदान के अंदर और बाहर टीम के प्रयासों को पुरस्कृत करने का इरादा जताया. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पत्र में कहा गया है, "उनके असाधारण सफर का जश्न मनाने के लिए, श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स (एसआरके) में हम चैंपियन भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य को हीरे के आभूषण भेंट करते हुए गौरवान्वित होंगे.

चैंपियन पर हो रही इनामों की बरसात

उन्होंने आगे कहा, "इसके साथ ही, हम उनके घरों के लिए रूफटॉप सोलर पैनल भी उपहार में देना चाहेंगे, ताकि वे हमारे देश में जो रोशनी लाते हैं, वह उनके अपने जीवन में भी चमकती रहे." अपने परोपकारी कार्यों के लिए जाने जाने वाले, ढोलकिया ने कहा कि यह कदम उन खिलाड़ियों के साहस और अनुशासन को मान्यता देने का एक तरीका है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से लाखों लोगों को प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने "अपने साहस, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से पहले ही एक अरब भारतीयों का दिल जीत लिया है."

ढोलकिया श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स के संस्थापक और मानद चेयरमैन हैं. इसके अलावा, बीसीसीआई ने विश्व चैंपियन के लिए 51 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है, जिसमें आईसीसी के 39.78 करोड़ रुपये शामिल हैं.

टीम ने पहले बार जीता महिला वनडे वर्ल्ड कप

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारत का पहला महिला विश्व कप ताज हासिल करने के लिए इतिहास रच दिया. जीत के बाद से जश्न जारी है, टीम अपने होटल से प्रशंसकों की ज़ोरदार जयकारों के बीच नई दिल्ली के लिए रवाना हुई, जहां बुधवार को उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की उम्मीद है.