Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में शानदार 92 रनों की पारी खेलकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को अपने बल्ले से करारा जवाब दिया. इंग्लैंड के कैंटरबरी में सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी से साबित कर दिया कि वह किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं.
सरफराज खान को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. इसके बावजूद, उन्होंने हार नहीं मानी और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 119 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 13 चौके शामिल थे, जिसने उनकी रेड-बॉल क्रिकेट में काबिलियत को एक बार फिर साबित किया. यह पारी इंग्लिश कंडीशंस में उनके अनुकूलन और तकनीक को दर्शाती है.
भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इस टीम में शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चुनी गई इस टीम में करुण नायर और साई सुदर्शन को सरफराज पर तरजीह दी गई.
अजीत अगरकर ने सरफराज को बाहर करने के फैसले पर कहा, "कभी-कभी आपको कठिन फैसले लेने पड़ते हैं. सरफराज ने पहले टेस्ट में शतक बनाया था, लेकिन उसके बाद रन नहीं बना सके. यह फैसला टीम मैनेजमेंट ने लिया." करुण नायर को शामिल करने के बारे में अगरकर ने कहा, "करुण ने घरेलू क्रिकेट में ढेर सारे रन बनाए हैं और उनके पास टेस्ट और काउंटी क्रिकेट का अनुभव है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में हमें अनुभव की जरूरत थी."
सरफराज ने चयनकर्ताओं के इस फैसले को नजरअंदाज करते हुए मैदान पर अपने प्रदर्शन से जवाब दिया. उनकी 92 रनों की पारी न केवल उनकी प्रतिभा का सबूत है, बल्कि यह भी दिखाती है कि वह किसी भी परिस्थिति में दबाव में नहीं आते. फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि सरफराज का यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर करेगा.