IPL 2025, Jasprit Bumrah: भारत और मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बुमराह ने न सिर्फ अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला, बल्कि हेड कोच महेला जयवर्धने की सलाह को भी अनदेखा कर अपने आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया.
229 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस ने 13 ओवर में 148/2 का स्कोर बना लिया था. वॉशिंगटन सुंदर और उनके जोड़ीदार क्रीज पर जम चुके थे, और मुंबई इंडियंस की टीम पर दबाव साफ नजर आ रहा था. इस दौरान डगआउट में कोच महेला जयवर्धने और बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड बुमराह से गंभीर चर्चा करते दिखे. दोनों कोच बुमराह को कुछ सलाह दे रहे थे, लेकिन बुमराह ने हाथ के इशारे से उन्हें शांत रहने को कहा.
कोच की सलाह को नजरअंदाज करते हुए बुमराह ने 14वें ओवर में गेंद थामी और अपनी काबिलियत का जादू दिखाया. उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को एक शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर 84 रनों की साझेदारी को तोड़ा. यह विकेट मुंबई इंडियंस के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ. इसके बाद बुमराह और अन्य गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस पर दबाव बनाए रखा और उन्हें 20 ओवर में 208/6 पर रोक दिया. मुंबई ने यह मैच 20 रनों से जीत लिया.
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) May 31, 2025
बुमराह का यह आत्मविश्वास भरा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस उनकी इस हिम्मत और गेंदबाजी की तारीफ कर रहे हैं. बुमराह ने इस मैच में 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 1 विकेट लिया और एक बार फिर साबित किया कि वह मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम के लिए सबसे बड़े मैच-विनर हैं.
मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बुमराह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "बुमराह हमेशा हमारी टीम के लिए खड़े होते हैं. उनकी गेंदबाजी और आत्मविश्वास हमें हर बार प्रेरित करता है." इस सीजन में बुमराह ने 11 पारियों में 18 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका औसत 15.33 और इकॉनमी रेट 6.36 रहा है.