Rishabh Pant reverse Six Video Viral: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी अद्वितीय शैली से एक बार फिर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के खिलाफ ऐसा शॉट खेला, जिसे देख हर कोई दंग रह गया. पंत ने रिवर्स स्कूप शॉट लगाया, जिसमें वह संतुलन खोकर जमीन पर गिर पड़े, लेकिन गेंद ने बाउंड्री लाइन पार कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. गेंद 108 की स्पीड से आ रही थी. ऋषभ पंत ने 79 की स्पीड से बल्ला घुमाया और 115 की स्पीड से गेंद को भेज दिया.
यह घटना पारी के 17वें ओवर की है. स्कॉट बोलैंड ने ऑफ स्टंप के बाहर एक लेंथ बॉल डाली, लेकिन पंत ने पारंपरिक क्रिकेटिंग शॉट्स को नजरअंदाज करते हुए उल्टा घूमकर एक अनोखा हुक शॉट खेला. यह गेंद स्लिप फील्डर्स के ऊपर से होती हुई बाउंड्री पार कर गई. पंत की इस साहसिक बल्लेबाजी ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि कमेंट्री बॉक्स में मौजूद दिग्गजों को भी हैरान कर दिया.
मैथ्यू हेडन, जो उस समय कमेंट्री कर रहे थे, ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मुझे नहीं पता, इस शॉट पर पुराने जमाने के खिलाड़ी क्या कहेंगे." वहीं, हिंदी कमेंट्री बॉक्स में मौजूद हरभजन सिंह इस शॉट को देखकर कुछ पल के लिए चुप हो गए. उन्होंने इस साहसिक शॉट की तुलना पंत के 2021 में जेम्स एंडरसन के खिलाफ खेले गए रिवर्स स्कूप से की.
India 3 down hai aur Rishabh Pant Pagal ho gya hai 😅😅🤯🤯#RishabhPant #INDvsAUS pic.twitter.com/9nszxPJ1qK
— Pankaj Singh (@SinghPankaj05) December 7, 2024Also Read
पंत ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया. विराट कोहली के आउट होने के तुरंत बाद क्रीज पर आए पंत ने पहली ही गेंद पर मिड-ऑन के ऊपर से शानदार चौका मारा. उन्होंने साफ कर दिया कि वह बोलैंड के खिलाफ दबाव बनाने के इरादे से आए हैं.
यह शॉट केवल एक बल्लेबाज का कौशल नहीं, बल्कि क्रिकेट के नए युग का प्रतीक भी था. पंत के इस साहसी कदम ने यह दिखा दिया कि वह जोखिम लेने और पारंपरिक सीमाओं से बाहर जाकर खेलने से नहीं कतराते. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और फैंस पंत के इस अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं.