menu-icon
India Daily

Video: शुभमन गिल को नहीं लगी हवा, मिचेल स्टार्क ने 'बनाना स्विंग' पर दिया गच्चा, उखड़ गया मीडिल स्टंप

शुभमन गिल संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे, स्टार्क ने उनके डिफेंस को तोड़ दिया. आग की गेंद ने काटा बदला और स्टंप ले उड़ी. मिचेल स्टार्क ने कुछ "बनाना स्विंग" के साथ शुभमन गिल का स्टंप उखाड़ दिया. शुभमन गिल कुछ देर टिके हुए थे, लेकिन 18वें ओवर में उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया. शुभमन ने 30 बॉल पर 28 रन बनाए. उनकी पारी में 3 चौके शामिल रहे.विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें स्कॉट बोलैंड ने विकेट के पीछे एलेक्स कैरी

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Video Shubman Gill
Courtesy: Social Media

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब हो गई है. भारत की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी ध्वस्त हो गई है. 5 विकेट चले गए हैं, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज आग उगल रहे हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत सभी बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. मिचेल स्टार्क ने फिर कहर बरपाया है. उन्होंने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया.

शुभमन गिल संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे, स्टार्क ने उनके डिफेंस को तोड़ दिया. आग की गेंद ने काटा बदला और स्टंप ले उड़ी. मिचेल स्टार्क ने कुछ "बनाना स्विंग" के साथ शुभमन गिल का स्टंप उखाड़ दिया. शुभमन गिल कुछ देर टिके हुए थे, लेकिन 18वें ओवर में उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया. शुभमन ने 30 बॉल पर 28 रन बनाए. उनकी पारी में 3 चौके शामिल रहे.विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें स्कॉट बोलैंड ने विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया. 

बॉर्डर-गावस्कर के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए. ट्रैविस हेड ने शतक जड़ दिया है. भारतीय टीम की ओर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट झटके. रविचंद्रन अश्विन और नीतीश रेड्‌डी को एक-एक विकेट मिले. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ​​​​मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.