menu-icon
India Daily

IND vs AUS: पिंक बॉल का भूत टीम इंडिया पर फिर हुआ सवार, एडिलेड में तय है हार?

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में भारत हार के कगार पर है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए हैं. पहली पारी के आधार पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs AUS
Courtesy: Social Media

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम बुरी तरह से फंस गई है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए हैं. हालांकि, भारत अब भी पहली पारी में 29 रनों से पीछे है. भारत की ओर से ऋषभ पंत 28 रन और कप्तान नितीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कड़ी चुनौती दी है, जहां पैट कमिंस और स्कोर बोलैंड ने दो-दो विकेट लेकर दबाव बनाया, वहीं मिचेल स्टार्क ने भी एक विकेट लिया. भारत की दूसरी पारी में मध्यक्रम को संभालने का काम पंत और रेड्डी पर है. 

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 86 रन बनाकर 1 विकेट खो दिया था. दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहतर रही, क्योंकि उनके गेंदबाजों ने दो महत्वपूर्ण विकेट जल्दी झटके. नाथन मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ को भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी पवेलियन भेज दिया, जिससे भारत को कुछ राहत मिली. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों में मार्नस लबुशेन और ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली. मार्नस लबुशेन ने 64 रन की एक अच्छी पारी खेली, लेकिन पूरे दिन का आकर्षण रहे ट्रेविस हेड. हेड ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए, जिसमें 99 से अधिक का स्ट्राइक रेट शामिल था. उनका यह शतक उनके टेस्ट करियर का आठवां शतक था और ऑस्ट्रेलिया को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई. 

ट्रैविस हेड की आक्रामक बल्लेबाजी

हेड की आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत के गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कीं. वह एक छोर पर स्थिर खड़े रहे, जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे. भारत के गेंदबाजों को हेड के खिलाफ अतिरिक्त योजना बनानी पड़ी, लेकिन वह हर चुनौती को पार करते हुए अपना शतक पूरा करने में सफल रहे. ट्रैविस हेड ने एडिलेड टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया और 111 गेंदों पर सेंचुरी पूरी कर ली. शतक लगाने के बाद उन्होंने खास अंदाज में जश्न भी मनाया. हेड ने 141 गेंद पर 140 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 4 छक्के लगाए. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ​​​​मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.