खत्म, टाटा, बाय-बाय, कोहली-रोहित का करियर खत्म!
Gyanendra Sharma
2024/12/07 18:36:26 IST
एडिलेड टेस्ट
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया का बैटिंग लाइनअप बुरी तरह फ्लॉप हुआ. पहली पारी के बाद दूसरी पारी भी लड़खड़ा गई है.
Credit: Social Media लड़खड़ाई पारी
भारत ने दूसरी पारी में 105 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए. विराट और क्या रोहित, कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका.
Credit: Social Mediaदोनों पारियों में फ्लॉप
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों पारियों में फ्लॉप रहे.दोनों ने इसी साल टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया था.
Credit: Social Media फैंस को किया निराश
विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
Credit: Social Mediaकरियर खत्म!
सके बाद से ये कयास लगाया जा रहा है कि कही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ही उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच तो नहीं होने वाला.
Credit: Social Media