RCB Vs MI: गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 25 वां मुकाबला खेला गया. टी-20 विश्व के लिहाज से भारत के लिए ये मुकाबला बेहद खास रहा. इस मुकाबले भारत के दो बूढ़े शेरों ने अपना दम दिखाया. अपनी पावर हिटिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले सूर्य कुमार यादव का बल्ला बोला. उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों को चुन-चुनकर मारा. उनकी बैटिंग ने मुंबई को आरसीबी पर आसान जीत दिला दी.
टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को बल्लेबाजी करने को कहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बोर्ड पर टांगे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 199 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
A @Jaspritbumrah93 special with the ball backed 🆙 by a power packed batting performance help @mipaltan win ✌ in ✌ 💙
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/Xzvt86cbvi#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/ro7TeupAQj
मुंबई की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरने ईशान किशन और रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की. ईशान किशन के बल्ले ने आग उगली. उन्होंने 34 गेंदों में 202.94 की स्ट्राइक रेट से 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से 69 रनों की पारी खेली.
विश्व कप से लौटा भारत का सूर्य
वहीं, रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 38 रन बनाए. उन्होंने भी 3 छक्के और 3 चौके लगाए. इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने तो कहर ही ढा दिया. उन्होंने 19 गेंदों में 52 रन बनाकर पूरे मैच का पासा ही पलट दिया. सूर्या ने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 273.68 का रहा. उन्होंने पावर हिटिंग करके मैच को एक तरफा कर दिया.
ICYMI - Surya lighting up the night SKY with a flurry of SIXES 🔥🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #MIvRCB | @surya_14kumar pic.twitter.com/7CiLtcwTyI
कप्तान पांड्या ने 6 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए 21 रन बना दिए. उन्होंने 3 छक्के जड़े. उनके साथ तिलक वर्मा भी 10 गेंदों में 16 रन बनाकर टीम को जीताकर नाबाद लौटे.
आरसीबी की ओर से आकाशदीप, विजयकुमार व्यस्क और विल जैक ने 1-1 विकेट झटके. आरसीबी की ओर से गेंदबाजी करने वाले सभी 6 गेंदबाजों ने 10 की औसत के ऊपर से रन लुटाए.
दिनेश ने शानदार पारी खेल ठोकी विश्व कप के लिए दावेदारी
आरसीबी की ओर से आज कप्तान फॉफ डुप्लेसी का बल्ला तो बोला ही. लेकिन इसके अलावा एक ऐसा बल्ला बोला, जिस बल्लेबाज को लेकर सोशल मीडिया पर खबर चल रही है. इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर विश्व कप के लिए दावेदारी ठोक दी है. इस बल्लेबाज का नाम है दिनेश कार्तिक.
It's not a replay ❌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
It's just @DineshKarthik using his improvisation perfectly 👌 not once but four times.
Watch the match LIVE on @JioCinema and @starsportsindia 💻📱#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/IzU1SAqZ6m
डीके ने 23 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के मारकर 53 रन बनाए. उनकी इस पारी ने आरसीबी को 196 रनों तक पहुंचा दिया. उनके अलावा रजत पाटीदार का भी बल्ला बोला. उन्होंने भी 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. कप्तान डुप्लेसी ने 40 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली.
मुंबई इंडियंस की ओर से आज बुमराह ने आरसीबी के 5 विकेट झटके. उनकी आग उगलती हुई गेंदे बेंगलुरु के लिए काल बनी. उन्होंने 4 ओवर में मात्र 21 रन दिए.