मंदसौर: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध के बीच शनिवार को यूक्रेन की 6 महिलाएं मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित प्रसिद्ध श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंची. इन महिलाओं ने मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया और युद्ध रुकने व यूक्रेन में शांति लौटने की प्रार्थना की.
इस दौरान उनके साथ जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी संगम गिरी महाराज भी मौजूद रहे. बताया गया कि इन महिलाओं में से एक यूक्रेनी महिला ने इंटरनेट पर श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के बारे में जानकारी हासिल की थी और दर्शन की इच्छा जताई थी. स्वामी संगम गिरी महाराज ने उस महिला को 'करणेश्वरी' नाम दिया है.
मंदिर में दर्शन करते समय वह महिला भावुक हो गई. उसकी आंखों से आंसू बहने लगे. उसने कहा कि यहां आकर उसे बहुत शांति और खुशी महसूस हो रही है. उसने बताया कि उसका देश यूक्रेन इस समय युद्ध की मार झेल रहा है और वहां के लोग बेहद परेशान हैं. इसी कारण वह भगवान पशुपतिनाथ से अपने देश में शांति और युद्ध समाप्त होने की कामना करने आई है.
महामंडलेश्वर स्वामी संगम गिरी महाराज ने बताया कि करणेश्वरी यूक्रेन में एक आयुर्वेदिक सेंटर चलाती हैं. वह भारतीय संस्कृति और परंपराओं से काफी प्रभावित हैं. वह रोज मां काली की पूजा करती हैं और जब भी भारत आती हैं, तो अलग-अलग तीर्थ स्थलों पर दर्शन के लिए जरूर जाती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अब वह अपना असली नाम छोड़कर खुद को करणेश्वरी नाम से ही पहचानती हैं.
स्वामी संगम गिरी महाराज के अनुसार, करणेश्वरी को महामृत्युंजय मंत्र भी पूरी तरह याद है और वह नियमित रूप से इसका जाप करती हैं. उनका कहना है कि भारत की आध्यात्मिक परंपराएं उन्हें अंदरूनी शांति देती हैं और इसी विश्वास के साथ वह भगवान शिव से अपने देश और दुनिया में अमन-चैन की प्रार्थना कर रही हैं. यूक्रेन की महिलाओं की इस पहल को मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने भी सराहा और सभी ने युद्ध समाप्त होने और शांति स्थापित होने की कामना की.