menu-icon
India Daily

Watch: छक्कों की बरसात कर रहे थे DK तभी रोहित बोले- 'World Cup खेलना है, वर्ल्ड कप', Video जमकर हो रहा है Viral

IPL 2024 RCB VS MI: आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबले में आरसीबी और एमआई के बीच खेला जा रहा है. बेंगलुरू के दिनेश कार्तिक ने छक्कों की बौछार लगा दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dinesh Karthik and Rohit Sharma

IPL 2024 RCB VS MI: वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल का 25 वां मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को बैटिंग करने का न्योता दिया.  पहली पारी आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक ने कमाल की पारी खेली. नंबर 6  पर आकर उन्होंने 230 के स्ट्राइक रेट से 4 छक्के और 5 चौके ठोककर तहलका मचा दिया. एमआई के रोहित शर्मा उनकी पारी देखकर कुछ ऐसा बोल गए जो वायरल हो रहा है.

दिनेश कार्तिक छक्कों की बरसात कर रहे थे तभी फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा उनके पास आते हैं और कहते हैं कि वर्ल्ड कप खेलना है वर्ल्ड कप. 

रोहित शर्मा ताली बजाते हुए ये बात कहते हैं. उनकी आवाज को माइक रिकार्ड कर लेते हा और कैमरा उनके एक्सप्रेशन को कैद कर लेता है. जैसे ही उन्होंने ये बात कही, उसके कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया.

रोहित शर्मा का वीडियो वायरल


रोहित शर्मा कीपर ईशान किशन के पीछे ताली बजाते हुए बैटिंग कर रहे दिनेश कार्तिक को ये कहते हुए सुने जा रहा हैं है कि वर्ल्ड कप खेलना  है वर्ल्ड कप खेलना है. रोहित शर्मा की इस बात पर ईशान किशन हंसते नजर आते हैं.

फैंस जमकर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. कुछ सेकेंड की ये क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर गदर काट रही है.

फैंस ने तो इस वीडियो को लाखों बार शेयर करके गदर ही काट दिया है. इस वीडियो को लेकर आपका क्या कहना है? क्या सच में ये दिनेश कार्तिक टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं आपको क्या लगता है?