भारत के सबसे महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट से एक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी 2025 मौजूदा समय में खेला जा रहा है, जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस घरेलू टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं. जिसमें इस बल्लेबाज का नाम सामने आ रहा है.
उन्होंने भारत के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जमकर कुटाई की है. उन्होंने शार्दुल ठाकुर को एक ओवर में 24 रन ठोक डाले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वर्तमान समय में सैयद मुश्ताक अली ट्ऱॉफी खेला जा रहा है. जिसमें बीते शुक्रवार को महज 21 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज अमन रॉय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. हैदराबहाद के अमन ने अपना आक्रमक रूप दिखाते हुए शार्दुल के एक ओवर में 24 रन ठोक डाले.
अमन ने ठाकुर के पहले 2 गेंद पर छक्का और चौका जड़ा इसके बाद इसके बाद तीसरी गेंद डॉट रही उसके बाद आखिरी तीन गेंदों पर उन्होंने एक छक्का और दो चौके जड़े. उन्होंने इस मैच में लगभग 180 की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ा. बता दें बीसीसीआई डोमेस्टिक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट उनके इस कारनामें का वीडियो पोस्ट किया है.
6⃣,4⃣,4⃣,6⃣,4⃣
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 12, 2025
🎥 A fiery start to Hyderabad's run chase in the very first over, courtesy of Aman Rao. 👏
Hyderabad win the contest against Mumbai by nine wickets in Pune.
Scorecard ▶️ https://t.co/RxwfJDx3Ud#SMAT | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jsUrECFWGF
SMAT में मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर के इस प्रदर्शन ने उनके फैंस को बेहद निराश किया. उनके इस प्रदर्शन के बाद अब ऐसे उनका टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल लग रहा है.
बता दें शार्दुल पहले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब शार्दुल का ऐसा प्रदर्शन। शार्दुल ने आखिरी बार जुलाई 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे.
अमन रॉय SMAT 2025 में अब तक हैदराबाद के लिए कुल 8 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने लगभग 30 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए हैं. वो हैदराबाद के लिए टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।