हैदराबाद: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 3 दिनों की भारत की यात्रा पर आए हुए हैं. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने शनिवार को हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में फुटबॉल खेलकर दर्शकों का दिल जीत लिया. मेसी करीब दस मिनट तक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मैदान पर नजर आए.
VIDEO | Hyderabad: Argentine football icon Lionel Messi entertains fans at Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, playfully kicking the ball to the crowd gathered in the stadium.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Source: Third Party)#MessiInIndia #Hyderabad pic.twitter.com/AE5kd5YWhw
इस दौरान उन्होंने गेंद पर शानदार नियंत्रण दिखाया और कुछ आकर्षक गोल भी किए. इस बीच मेसी ने फुटबॉल को किक मारकर दर्शकों की ओर उछाल दिया, जिसे पकड़ने के लिए फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
उप्पल स्टेडियम में रेवंत रेड्डी-9 टीम और मेसी ऑल स्टार्स के बीच एक फ्रेंडली मैच खेला जा रहा है. मैच से पहले स्टेडियम में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया, जिसके बाद एक भव्य लेजर शो भी देखने को मिला. इस लेजर शो में लियोनल मेसी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर बनाई गई, जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी भी मौजूद रहे. इससे पहले राहुल गांधी और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ताज फलकनुमा पैलेस में मेसी से मुलाकात की थी.
VIDEO | Hyderabad: Argentine football icon Lionel Messi graces the field at Rajiv Gandhi International Cricket Stadium and plays football with Telangana CM Revanth Reddy.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Source: Third Party)#MessiInIndia #Hyderabad #Telangana pic.twitter.com/O4DZ0OcIhC
इससे पहले मेसी के साथ अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल और उरुग्वे के मशहूर स्ट्राइकर लुईस सुआरेज भी भारत पहुंचे थे. तीनों फुटबॉल खिलाड़ी देर रात करीब ढाई बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे. आज सुबह करीब 11 बजे मेसी ने अपने 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी कार्यक्रम से जुड़े थे.
कोलकाता में मेसी, सुआरेज और डी पॉल सॉल्ट लेक स्टेडियम भी पहुंचे, जहां हजारों फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए जमा थे. खिलाड़ियों ने वहां मौजूद प्रशंसकों से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया. हालांकि, तीनों खिलाड़ी करीब 20 से 25 मिनट रुकने के बाद ही स्टेडियम से निकल गए.
खिलाड़ियों के जल्दी चले जाने से कई फैंस नाराज हो गए. गुस्से में कुछ लोगों ने स्टेडियम के अंदर बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी, जिससे माहौल बिगड़ गया. हालांकि, बाद में स्थिति को संभाल लिया गया. इसके बावजूद मेसी का भारत दौरा फुटबॉल प्रेमियों के लिए खास बना हुआ है और उनके हर पल को फैंस यादगार बनाने में जुटे हैं.