menu-icon
India Daily
share--v1

PBKS Vs RCB: धर्मशाला में गरजा 'रन मशीन' का बल्ला, फेल हो गई पंजाब की गाड़ी

PBKS Vs RCB: गुरुवार को हुए आईपीएल के 58वें मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब करारी शिकस्त देकर मैच अपने नाम कर लिया.

auth-image
India Daily Live
VIrat Kohli

PBKS Vs RCB: गुरुवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में रनों की खूब बारिश हुई. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन कूट डाले. पंजाब को इस मुकाबले में 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में कोहली का बल्ला बोला. 

241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 17 ओवर में आल आउट हो गई. पंजाब की टीम 181 रन ही बना सकी पारी की शुरुआत करने प्रभसिमरन और जॉनी बेयरस्टो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए. पहला विकेट पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही गिर गया. 

प्रभसिमरन 4 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. पहला विकेट गिरने के बाद बेयरस्टो और राइली रूसो के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई. बेयरस्टो ने 16 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली.

रूसो ने खेली ताबड़तोड़ पारी

तीसरे विकेट के लिए रूसो और शशांक सिंह के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को कर्ण शर्मा ने राइली रूसो को विल जैक के हाथों कैच करवाकर तोड़ा. रूसो ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 27 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली.

शशांक सिंह ने 19 गेंदों पर 37 रन बनाकर रन आउट हो गए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद पंजाब की जीत की उम्मीद खत्म हो गई. कप्तान सैम करन ने 16 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली.

आरसीबी की ओर से कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, और स्वप्निल सिंह ने 2-2 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए. 

कोहली के बल्ले ने उगली आग

आरसीबी की ओर से आज एक बार फिर से रन मशीन विराट कोहली का बल्ला बोला. उनके बल्ले से 47 गेंदों पर 92 रन निकले. विराट ने 7 चौके और 6 छक्के जड़े.

इसके अलावा रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के जड़कर 55 रन बनाए. वहीं, कैमरून ग्रीन ने 27 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 46 रनों की पारी खेली. दिनेश कार्तिक ने भी 7 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 18 रनों की पारी खेली.

दोनों टीमें लगभग प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं. इस मैच को जीतने के बाद भी आरसीबी 7वें नंबर पर ही है. प्वाइंट टेबल पर आरसीबी की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.