रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज़ों ने गुरुवार को मोहाली के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर 1 मुकाबले में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टेबल-टॉपर पंजाब की टीम सिर्फ 39 गेंदों के अंदर ही पाँच विकेट गंवा बैठी. टॉप 5 बल्लेबाज़ों में से सिर्फ प्रभसिमरन सिंह ही दहाई का आंकड़ा छू सके, बाकी कोई भी बल्लेबाज़ आठ रन से ज़्यादा नहीं बना सका. पंजाब की टीम 101 रनों पर ही सिमट गई. कप्तान श्रेयस भी कुछ खास नहीं कर पाए. उनके प्रदर्शन पर सुनील गावस्कर भड़क उठे. वहीं, पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग भी ने ड्रेसिंग रूम में उनसे बातचीत की.
कप्तान श्रेयस अय्यर, जो इस सीज़न शानदार फॉर्म में रहे हैं और पंजाब को 11 साल बाद पहली बार प्लेऑफ़ में पहुंचाया, वो भी इस मैच में जल्दी आउट हो गए. जोश हेज़लवुड, जो इस महीने सीज़न दोबारा शुरू होने के बाद पहली बार प्लेइंग इलेवन में लौटे, ने अय्यर को सिर्फ 2 रन पर आउट कर दिया.
श्रेयस अय्यर और रिकी पोटिंग का वीडियो आया सामने
ड्रेसिंग रूम से रिकी पोटिंग और श्रेयस अय्यर का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों एक दूसरे से बाते करते हुए दिख रहे हैं.
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) May 29, 2025
हेज़लवुड ने गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ पर फेंकी, जो पिच पर टप्पा खाने के बाद उछाल के साथ आई. अय्यर ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन हल्का सा बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर जितेश शर्मा ने कैच लपक लिया. टी20 मुकाबलों में यह चौथी बार था जब हेज़लवुड ने अय्यर को आउट किया. अय्यर ने इन पाँच पारियों में हेज़लवुड के खिलाफ कुल मिलाकर सिर्फ 9 रन ही बनाए हैं और 20 गेंदें खेलीं.
अय्यर पर भड़के सुनील गावस्कर
इस विकेट को देखकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर कमेंट्री में नाराज़ हो गए. उन्होंने कहा: "बहुत ही खराब शॉट था. कोई मतलब नहीं था इस शॉट का." इसके थोड़ी देर बाद पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ड्रेसिंग रूम में अय्यर से गहन बातचीत करते नजर आए, और साफ़ दिख रहा था कि वह इस बल्लेबाज़ी पतन से काफी नाराज थे.