menu-icon
India Daily

SA vs Aus T20 Series: शर्मनाक! साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्रेविस हेड हुए बुरी तरह से फेल, पूरी सीरीज में बनाए महज इतने रन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने उन्हें एक ऐसी गेंद पर आउट किया, जिसे हेड आसानी से बाउंड्री के पार भेज सकते थे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Travis Head T20 performance
Courtesy: x

Travis Head T20 performance: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने उन्हें एक ऐसी गेंद पर आउट किया, जिसे हेड आसानी से बाउंड्री के पार भेज सकते थे. यह हेड की लगातार तीसरी असफलता थी, जिसने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को निराश कर दिया.

दक्षिण अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस के शानदार अर्धशतक और रासी वान डेर डूसन की उपयोगी पारी की बदौलत 172 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. जवाब में, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिशेल मार्श के आक्रामक स्ट्रोक्स के साथ पारी की शुरुआत की. मार्श ने बाउंड्री की झड़ी लगाकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को परेशान किया, लेकिन हेड रन बनाने के लिए जूझते नजर आए.

तीन पारियों में  8.67 के औसत से बनाए महज 26 रन 

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 17 गेंदों पर महज 19 रन बनाए. मार्करम ने राउंड-द-विकेट से एक लूज बॉल फेंकी, जिसे हेड को आसानी से ऑन-साइड पर खेलना चाहिए था. लेकिन, हेड ने शॉट में गलती की और लुंगी एनगिडी ने तीस गज के दायरे में आसान कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेज दिया. तीन पारियों में उनकी औसत केवल 8.67 रही, जबकि स्ट्राइक रेट 78.79 का रहा. उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 26 रन बनाए. दिलचस्प बात यह है कि मार्करम ने इस सीरीज में दो बार हेड को आउट किया.

कैसे आउट हुए ट्रेविस हेड?

पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने उन्हें क्वेना मफाका की धीमी गेंद पर सात गेंदों में दो रन पर आउट किया था. हेड के सस्ते में आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगातार झटके लगे. कॉर्बिन बॉश और मफाका ने एक के बाद एक जोश इंगलिस और मिशेल मार्श को आउट कर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.