menu-icon
India Daily

Arjun-Saaniya Engagement: अर्जुन से सगाई के बाद तेंदुलकर परिवार संग पहली बार नजर आईं सानिया चंडोक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

हाल ही में, सानिया चंडोक को तेंदुलकर परिवार के साथ एक निजी कार्यक्रम में देखा गया, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. यह कार्यक्रम सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर द्वारा मुंबई के अंधेरी में अपनी 'पिलेट्स अकादमी' के उद्घाटन के मौके पर आयोजित किया गया था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Arjun-Saaniya engagement
Courtesy: X

Arjun-Saaniya engagement: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का परिवार एक नए रिश्ते का स्वागत करने के लिए तैयार है. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई मुंबई की एनिमल डॉक्टर टेक्नीशियन और बिजनेस वीमेन सानिया चंडोक के साथ हो चुकी है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस से लेकर हर कोई सानिया के बारे में अधिक जानने को उत्सुक है.

हाल ही में, सानिया चंडोक को तेंदुलकर परिवार के साथ एक निजी कार्यक्रम में देखा गया, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. यह कार्यक्रम सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर द्वारा मुंबई के अंधेरी में अपनी 'पिलेट्स अकादमी' के उद्घाटन के मौके पर आयोजित किया गया था. सारा की यह अकादमी दुबई में उनकी सफल शाखा के बाद शुरू की गई है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए उद्घाटन समारोह के वीडियो में सानिया को तेंदुलकर परिवार के साथ इस खुशी के मौके पर शामिल होते हुए देखा गया. 

कौन हैं सानिया चंडोक?

सानिया चंडोक कथित तौर पर मुंबई के प्रसिद्ध बिनेसमैन रवि घई की पोती हैं. रवि घई का परिवार होटल्स और फ़ूड बिजनेस के बड़े नामोंमे शुमार है. यह परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड 'ब्रुकलिन क्रीमरी' का मालिक भी है. सानिया खुद मुंबई स्थित 'मिस्टर पॉज़ पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी' में नामित भागीदार और निदेशक के रूप में काम कर रही हैं.

कमाई के मामले में कितने मजबूत हैं अर्जुन तेंदुलकर?

अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता सचिन तेंदुलकर के नक्शेकदम पर चलते हुए क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन घरेलू क्रिकेट में गोवा की टीम से खेलते हैं. साथ ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 22 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें से अधिकांश उनकी आईपीएल कमाई से आता है. मुंबई इंडियंस ने 2021 में अर्जुन को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये पर साइन किया था, और 2022 में उनका कॉन्ट्रैक्ट 30 लाख रुपये में रिन्यू किया गया. पिछले पांच सालों में, अर्जुन ने आईपीएल से 1 करोड़ 40 लाख रुपये की कमाई की है.