menu-icon
India Daily

बेंगलुरु जीतेगी IPL 2025 का खिताब और विराट कोहली होंगे मैन ऑफ मैच! स्टार खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भविष्यवाणी की है कि इस बार का आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीतने वाली है. इसके अलावा फाइनस मुकाबले में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच होंगे.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होने जा रहा है. इस बड़े मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने एक सनसनीखेज भविष्यवाणी की है. 

वॉटसन, जो खुद RCB के लिए खेल चुके हैं, ने कहा है कि इस बार RCB पहली बार IPL का खिताब जीतेगी. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि फाइनल में विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बनेंगे.

शेन वॉटसन ने की बड़ी भविष्यवाणी

शेन वॉटसन ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो में कहा, "मैंने बहुत सोच-विचार के बाद यह भविष्यवाणी की है कि IPL 2025 का खिताब RCB जीतेगी. फाइनल में मैन ऑफ द मैच विराट कोहली होंगे. मुझे लगता है कि यह RCB का साल है. टूर्नामेंट के आखिरी कुछ मैचों में भले ही उनकी राह में कुछ रुकावटें आईं, लेकिन जोश हेजलवुड की प्लेऑफ में वापसी से टीम और मजबूत हुई है." 

RCB ने IPL की शुरुआत 2008 में की थी, लेकिन अभी तक वह खिताब नहीं जीत पाई. 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंचने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वॉटसन का मानना है कि इस बार RCB के सितारे बुलंद हैं.

विराट कोहली की शानदार फॉर्म

विराट कोहली इस सीजन में गजब की फॉर्म में हैं. उन्होंने 13 मैचों में 60.20 की औसत और 147.91 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं. कोहली ने 8 अर्धशतक लगाए हैं और वह डेविड वॉर्नर के एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक (9) के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर हैं. उनकी इस फॉर्म को देखते हुए वॉटसन को यकीन है कि कोहली फाइनल में कमाल करेंगे.

RCB और PBKS का सफर

RCB और पंजाब किंग्स, दोनों ही टीमें अब तक IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं. गुरुवार को मुल्लनपुर में होने वाले क्वालिफायर 1 में दोनों टीमें फाइनल में सीधे प्रवेश के लिए भिड़ेंगी. अगर कोई एक टीम हार भी जाती है, तो उसे गुजरात टाइटंस (GT) या मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ क्वालिफायर 2 में एक और मौका मिलेगा. 

Topics