IPL 2025, PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले पंजाब को बड़ा झटका लगा है और उनके दो स्टार खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं. इसमें स्पिनर युजवेंद्र चहल और स्टार ऑलराउंडर मार्को जैंसन का नाम शामिल है. बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के कारण पंजाब की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आती है.
पंजाब ने अंक तालिका में टॉप किया था, जबकि बेंगलुरु नंबर 2 पर रही थी. ऐसे में जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी, वो सीधा फाइनल का टिकट पक्का करेगी. इसके अलावा इस मैच में हार झेलनी वाली टीम को क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से खेलना होगा. इस मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
पंजाब के लिए इस सीजन चहल ने शानदार खेल दिखाया है और उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. हालांकि, पिछले कुछ मैचों से वे चोटिल हैं और चोट की वजह से ही इस मुकाबले में भी नहीं खेल रहे हैं. तो वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की वजह से मार्को जैंसन अपने देश वापस लौट गए हैं और इस वजह से वे पंजाब का हिस्सा हैं.
बेंगलुरु के लिए इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. हालांकि, इस मुकाबले में वे खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा कप्तान रजत पाटीदार भी कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. तो वहीं टिम डेविड अभी भी वापसी नहीं कर सके हैं.
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन.
इंपैक्ट प्लेयर: विजयकुमार विषक, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट.
विराट कोहली, फिलिप सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा.
इंपैक्ट प्लेयर: मयंक अग्रवाल, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह.