menu-icon
India Daily

'दिल्ली में सीवर और नालों में गिरने से हो रही मौतें', AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर साधा निशाना

सौरभ भारद्वाज ने चेतावनी दी कि बिना ठोस कार्यवाही के केवल बड़ी-बड़ी बातों से दिल्ली की जनता का भला नहीं होगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Saurabh Bhardwaj

दिल्ली में खुले नालों और सीवरों में गिरकर हो रही मासूम बच्चों की मौतों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने रेखा सरकार पर हमला बोला है. आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे "विपदा सरकार" करार दिया. उन्होंने कहा, "छोटे-छोटे बच्चे नाले-सीवर में गिरकर मर रहे हैं और किसी की कोई जवाबदेही नहीं." दिल्ली के वेलकम इलाके में हाल ही में एक बच्चे की नाले में गिरकर मौत ने इस समस्या की गंभीरता को फिर उजागर किया है.

सरकार की लापरवाही, मासूमों की जान पर भारी

सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा, "दिल्ली में लगता है सरकार है ही नहीं, किसी जिम्मेदार पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही." उन्होंने पिछले तीन महीनों में नालों में डूबकर 30 से अधिक लोगों की मौत का हवाला देते हुए सरकार पर लीपापोती का आरोप लगाया. उन्होंने जोर देकर कहा, "पिछले तीन महीने में 30 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और सरकार सिर्फ लीपापोती कर रही."

हालिया हादसों ने बिगाड़ी दिल्ली की तस्वीर

हाल के हादसों ने दिल्ली की बदहाल स्थिति को और उजागर किया है. शुक्रवार को निजामुद्दीन के दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर में बारिश के कारण दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. वहीं, गुरुवार को कालकाजी में पेड़ गिरने से एक बाइक सवार की जान चली गई, और डीडीए की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. सौरभ भारद्वाज ने कहा, "भाजपा सरकार के तमाम डीसिल्टिंग के दावों के बाद भी दिल्ली पूरी पानी-पानी हो गई."

जवाब दे सरकार

सौरभ भारद्वाज ने चेतावनी दी कि बिना ठोस कार्यवाही के केवल बड़ी-बड़ी बातों से दिल्ली की जनता का भला नहीं होगा. उन्होंने कहा, "रेखा गुप्ता की सरकार को कुछ काम करना पड़ेगा." आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि सरकार खुले नालों को ढकने और बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए.