menu-icon
India Daily

गिल या राहुल नहीं! टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर ने बताया विराट कोहली का परफेक्ट रिप्लेसमेंट, इस खिलाड़ी का लिया नाम

Sunil Gavaskar: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से नंबर के बल्लेबाज के लिए चर्चा हो रही है. ऐसे में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि करूण नायर कोहली के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं.

Sunil Gavaskar
Courtesy: Social Media

Sunil Gavaskar: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम को एक बड़ा सुझाव दिया है. उनका मानना है कि विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए करुण नायर सबसे सही विकल्प हैं. गावस्कर ने 33 साल के इस बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि अगर नायर को मौका मिला, तो वह भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास रच सकते हैं.

करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू के दौरान 303 रनों की शानदार तिहरा शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा था. वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले भारत के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके स्कोर 26, 0, 23 और 5 रहे, जिसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. गावस्कर ने मिड-डे के अपने कॉलम में लिखा, "नायर को 2018 में इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. यह उनके लिए निराशाजनक था."

2018 में क्यों नहीं मिला मौका?

2018 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को करुण नायर को आजमाने का मौका था लेकिन BCCI ने पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया. पांचवें टेस्ट में जब हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए, तो हनुमा विहारी को डेब्यू का मौका दिया गया, जबकि नायर को बेंच पर ही रहना पड़ा. गावस्कर ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि नायर को उस समय मौका देना चाहिए था.

नायर की वापसी और नई उम्मीद

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद करुण नायर ने एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है. गावस्कर का मानना है कि नायर के पास नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का शानदार मौका है. उन्होंने कहा, "विराट कोहली जैसे दिग्गज की जगह लेना आसान नहीं है, लेकिन नायर ने पहले भी क्रिकेट से एक और मौका मांगा था. अब उन्हें यह मौका मिला है. अगर वह इसका फायदा उठाते हैं और किस्मत ने साथ दिया, तो वह भारतीय क्रिकेट में यादगार अध्याय लिख सकते हैं."