menu-icon
India Daily

'ट्रंप को कोई लाभ नहीं, पुतिन क्लियर जीत गए', अलास्का बैठक पर पूर्व अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन का बड़ा बयान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मीटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन "स्पष्ट तौर पर विजेता" रहे, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को कोई ठोस लाभ नहीं मिला. बैठक तीन घंटे चली लेकिन इसका नतीजा केवल अगली बैठक की घोषणा तक ही सीमित रहा.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
'ट्रंप को कोई लाभ नहीं, पुतिन क्लियर जीत गए', अलास्का बैठक पर पूर्व अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन का बड़ा बयान
Courtesy: web

अलास्का में हुई ट्रंप और पुतिन की मीटिंग ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है. यह बैठक यूक्रेन युद्ध को लेकर उम्मीदों के साथ आयोजित की गई थी, लेकिन इसका ठोस समाधान निकलने की जगह केवल भविष्य की चर्चाओं की संभावना जताई गई.

इसी बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन का बयान चर्चा में है, जिन्होंने साफ कहा कि पुतिन ने इस मुलाकात से अपनी रणनीति को और मजबूत किया है.

पुतिन के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत

जॉन बोल्टन ने सीएनएन से बातचीत में कहा कि पुतिन ने इस बैठक से वह हासिल कर लिया जिसकी लंबे समय से कोशिश थी. उन्होंने बताया कि पुतिन का असली मकसद रिश्तों को दोबारा मजबूत करना था और इसमें वे सफल रहे हैं. बोल्टन के मुताबिक पुतिन अब तक लगाए गए प्रतिबंधों से भी बच निकले हैं और उन पर युद्धविराम थोपने जैसी कोई मजबूरी नहीं बनी. यही कारण है कि उन्हें इस बैठक का सबसे बड़ा विजेता कहा जा सकता है.

वहीं दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप इस बैठक से ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाए. बोल्टन ने कहा कि ट्रंप के पास न तो कोई नया समझौता है और न ही कोई ठोस घोषणा. उन्हें केवल "आगे और बैठकों" का वादा मिला है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस तरह की परिस्थितियों से यह जाहिर होता है कि ट्रंप की कूटनीतिक तैयारी उतनी मजबूत नहीं थी जितनी पुतिन की.

बैठक में थकान से भरे थे ट्रंप

बोल्टन ने ट्रंप की शारीरिक भाषा पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान ट्रंप बेहद थके हुए लग रहे थे. हालांकि वह निराश नहीं दिखे, लेकिन उनकी थकान यह संकेत दे रही थी कि वार्ता का दबाव उन पर हावी हो रहा था. बोल्टन का मानना है कि यह थकान उनके कूटनीतिक रवैये और फैसलों पर भी असर डाल सकती है.

ट्रंप ने बैठक के सफल रहने का दावा किया

भले ही बोल्टन ने इस वार्ता को पुतिन की जीत बताया हो, लेकिन ट्रंप ने इसे अपनी सफलता करार दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अलास्का की बैठक बेहद "सफल" रही. ट्रंप ने यह भी कहा कि अब उनका लक्ष्य सिर्फ युद्धविराम नहीं, बल्कि सीधे-सीधे एक शांति समझौता करना है, जिससे रूस-यूक्रेन युद्ध पूरी तरह समाप्त हो सके. उनका कहना था कि युद्धविराम अक्सर टूट जाते हैं, जबकि शांति समझौता स्थायी हल हो सकता है.