menu-icon
India Daily

Krishna Janmashtami 2025: संजय दत्त ने फोड़ी मटकी, जीतेन्द्र-जया प्रदा ने लगाए ठुमके, बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे मनाई जन्माष्टमी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने जन्माष्टमी के उत्सव में हिस्सा लेते हुए एक दही-हांडी कार्यक्रम में शिरकत की. एक वायरल वीडियो में संजय दत्त दही से भरी मटकी फोड़ते नजर आए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Krishna Janmashtami 2025
Courtesy: X

Krishna Janmashtami 2025: भारत में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व पूरे उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को हर कोई अपने अनूठे अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, घरों में पूजा-अर्चना हो रही है, और कई जगहों पर दही-हांडी जैसे रंगारंग आयोजन हो रहे हैं. इस पावन अवसर पर बॉलीवुड सितारों ने भी उत्सव में हिस्सा लिया और अपने फैंस के बीच उत्साह बढ़ाया.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने जन्माष्टमी के उत्सव में हिस्सा लेते हुए एक दही-हांडी कार्यक्रम में शिरकत की. एक वायरल वीडियो में संजय दत्त दही से भरी मटकी फोड़ते नजर आए. मटकी फोड़ने के बाद उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया, जिससे वहां मौजूद भीड़ का उत्साह और बढ़ गया. यह वीडियो इंस्टैंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. संजय दत्त का यह उत्साही अंदाज जन्माष्टमी के उत्सव को और यादगार बना गया.

जितेंद्र और जया प्रदा ने भी लगाए ठुमके 

जन्माष्टमी के अवसर पर एक्टर जितेंद्र और एक्ट्रेस जया प्रदा ने भी एक विशेष आयोजन में हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों ने भक्ति गीतों पर शानदार डांस किया. दोनों सितारों ने अपनी ऊर्जा और भक्ति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

गोविंदा की कृष्ण भक्ति और डांस

बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा भी जन्माष्टमी के उत्सव में डूबे नजर आए. उन्होंने एक दही-हांडी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने चिर-परिचित अंदाज में डांस कर दर्शकों का मन मोह लिया. गोविंदा इस दौरान कृष्ण भक्ति में पूरी तरह लीन दिखे. इसके अलावा, वे इस्कॉन मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया. इस आयोजन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अभिनेता शरद केलकर भी शामिल हुए, जिसने कार्यक्रम को और भव्य बनाया.

संजय दत्त की आगामी फिल्में: धुरंधर और बागी 4

संजय दत्त के काम की बात करें तो उनकी आगामी फिल्में 'धुरंधर' और 'बागी 4' चर्चा में हैं. हाल ही में 'बागी 4' का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें संजय दत्त का खूंखार और दमदार किरदार देखने को मिला. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं, और दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे. वहीं, 'धुरंधर' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये दोनों फिल्में दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा रही हैं.