menu-icon
India Daily

मैक्सवेल के करिश्मे से ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज पर किया कब्जा, वीडियो में देखें कैसे ‘चमत्कारिक’ चौके से साउथ अफ्रीका को दी मात

केर्न्स के कैज़ली स्टेडियम में शनिवार को खेले गए तीसरे T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. ग्लेन मैक्सवेल की 36 गेंदों में 62 रनों की विस्फोटक पारी ने मेजबान टीम को रोमांचक जीत दिलाई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
SA vs Aus T20 Series
Courtesy: x

SA vs Aus T20 Series: केर्न्स के कैज़ली स्टेडियम में शनिवार को खेले गए तीसरे T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. ग्लेन मैक्सवेल की 36 गेंदों में 62 रनों और मिचेल मार्श की 37 गेंड़ोंमे 54 रनों की विस्फोटक परियों ने मेजबान टीम को रोमांचक जीत दिलाई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत लिया. 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसकी बदौलत उनकी टीम 172/7 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. ब्रेविस की आक्रामक बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी.

मैक्सवेल ने आखिरी पलों में ऐसे दिलाई जीत 

मैच रोमांच चरम पर तब पहुंचा जब ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 4 रन चाहिए थे. ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर थे और उन्होंने लुंगी एनगिडी की गेंद पर शानदार रिवर्स स्वीप खेलकर चौका जड़ दिया. मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 62 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. मैक्सवेल जब बैटिंग के लिए उतरे, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 88 रन था. टिम डेविड ने कुछ देर उनका साथ दिया, लेकिन 14वें ओवर की पहली गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मैक्सवेल ने अकेले दम पर मोर्चा संभाला और अपनी टीम को जीत दिलाई.

मिचेल मार्श की कप्तानी पारी

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार शुरुआत दी. उन्होंने 37 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 145.95 रहा. हालांकि, ट्रेविस हेड इस मैच में फॉर्म में नहीं दिखे और 18 गेंदों में केवल 19 रन बना सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन ऐलिस ने 3 विकेट लिए, जबकि एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

साउथ अफ्रीका की पारी 

साउथ अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश ने 3 विकेट जबकि कागिसो रबाडा और क्वेना मफाका ने 2-2 विकेट झटके. कप्तान एडन मार्करम को भी एक विकेट मिला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए. "बेबी एबी" के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने 26 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली. रासी वेन डर डुसेन 26 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 रन का योगदान दिया.