menu-icon
India Daily
share--v1

ICC ODI Rankings: मोहम्मद सिराज बने वनडे क्रिकेट के बादशाह, हासिल की नंबर एक की पोजीशन

ICC ODI Rankings Mohammed Siraj: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लंबी छलांग लगाई है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
ICC ODI Rankings: मोहम्मद सिराज बने वनडे क्रिकेट के बादशाह, हासिल की नंबर एक की पोजीशन

ICC ODI Rankings Mohammed Siraj: हाल ही में हुए एशिया कप 2023 में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से कहर मचाया था. फाइनल मुकाबले में उनकी आग उगलती हुई गेंदों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए थे. एक ही ओवर में उन्होंने 4 विकेट झटक कर विपक्षी टीम का एशिया कप जीतने का सपना ही तोड़ दिया था. अब सिराज को उसी का इनाम मिला है. वो वनडे क्रिकेट के बादशाह बन गए हैं. आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें मोहम्मद सिराज ने लंबी छलांग लगाई है.

नंबर 1 पर सिराज

एशिया कप में अपनी गेंदबाजी से कहर मचाने वाले मोहम्मद सिराज वनडे क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में उन्होंने नंबर 1 की पोजीशन हासिल की है. मोहम्मद सिराज 694 अंक के साथ 9वें स्थान से नंबर वन पर पहुंच गए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर हैं. नंबर तीन पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं. एशिया कप में अपनी स्पिन से जादू दिखाने वाले भारत के चाइनामैन कुलदीप यादव भी टॉप 10 में हैं. 638 अंकों के साथ कुलदीप नौवें स्थान पर हैं.

एशिया कप के फाइनल में लिए 6 विकेट

एशिया कप 2023 में मोहम्मद सिराज ने कुल 10 विकेट चटकाए थे, जिसमें आखिरी के 6 विकेट उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में लिए थे.  एशिया कप 2023 में विकेट लेने के मामले में वह दूसरे नंबर पर थे. नंबर 1 पर श्रीलंका के मथीशा पथिराना थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 11 विकेट लिए थे.

एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने अपने 5 विकेट महज 16 गेंदों पर लिए. सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने के मामले में उन्होंने श्रीलंका के चमिंडा वास की बराबरी कर ली है. चामिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 ही गेंदों में 5 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें-  World Cup 2023: न्यूजीलैंड को लग सकता है झटका, टीम के मुख्य गेंदबाज के टूटे अंगूठे की होगी सर्जरी