menu-icon
India Daily
share--v1

IPL Controversy: आखिर क्यों बल्ला लेकर स्टार्क को मारने दौड़े थे कायरन पोलार्ड? लाइव मैच में मचा था बवाल

IPL Controversy: पोलार्ड-स्टार्क के बीच सबसे बड़ा विवाद, एक ने मारी गेंद तो दूसरे ने फेंका बल्ला, आखिर क्यों लाइव मैच में मचा था बवाल

auth-image
Bhoopendra Rai
IPL Controversy

IPL Controversy: आईपीएल का इतिहास विवादों से भरा रहा है. इस लीग में कई लड़ाई देखी गई हैं. जहां खिलाड़ियों ने एक दूसरे से काफी बहस किया. किसी ने थप्पड़ तक मारा तो कोई अर्मादित शब्दों का यूज करते देखा गया, लेकिन इस लीग का सबसे बड़ा विवाद 2 विदेशी दिग्गजों के बीच हुआ था, जब दोनों एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए थे. लाइव मैच में हुए इस विवाद पर खूब बवाल मचा था, जिसके बाद 4 दिग्गजों को सजा भुगतनी पड़ी थी.

दरअसल, यह विवाद मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड और इस सीजन केकेआर के लिए खेल रहे मिचेल स्टार्क के बीच हुआ था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था. साल 2014 में हुई यह लड़ाई कोई नहीं भूल सकता है. आखिर किस बात को लेकर यह विवाद हुआ था, आइए जान लेते हैं.

बात साल 2014 की है

आईपीएल 2014 के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस और आरसीबी आमने-सामने थीं. इस मैच में किरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क के बीच हुई उस लड़ाई कोई नहीं भूल सकता, क्योंकि पोलार्ड ने गेंदबाज को मारने के लिए अपना बल्ला फेंका था, हालांकि स्टार्क को बल्ला लगा नहीं था, क्योंकि वो उनके काफी दूर गिरा था, उस वक्त पोलार्ड काफी गुस्से में थे, इसके पीछे मिचेल स्टार्क की वो हरकरत थी, जिसने पोलार्ड के गुस्से को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था.



आखिर क्या हुआ था?

दरअसल, मैच के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए कायरन पोलार्ड क्रीज पर बैटिंग कर रहे थे. आरसीबी के लिए 17वां ओवर मिचेल स्टार्क लेकर आए थे. इस ओवर में स्टार्क ने बाउंसर डाली और पोलार्ड इसे खेलने में नाकाम रहे, लिहाजा स्टार्क ने उनको स्लेज किया. इस वक्त पोलार्ड ने कुछ नहीं कहा, लेकिन अगली गेंद डालने के लिए जब स्टार्क दौड़कर आए तो पोलार्ड किसी परेशानी के चलते साइड हट गए, क्योंकि वो गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं थे.



पोलार्ड ने क्यों खोया था आपा?

पोलार्ड को साइड में हटता देख मिचेल स्टार्क ने जानबूझकर उनकी बॉडी की तरफ गेंद फेंक दी, बस फिर क्या था मामले ने तूल पकड़ा और पोलार्ड ने आपा खो दिया. पोलार्ड ने तेजी से रिएक्ट करते हुए स्टार्क को मारने के लिए अपना बल्ला फेंक दिया,  जो स्टार्क से थोड़ा दूर जा गिरा, लाइव मैच में हुए इस घटना को आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन माना गया और दोनों खिलाड़ियों के ऊपर कार्रवाई हुई. पोलार्ड पर 75 फीसदी मैच फीस और स्टार्क पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया.



4 दिग्गजों को मिली थी सजा

इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर धीमे ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया था. मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की थी, आरसीबी को 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस पूरे विवाद में कुल 4 खिलाड़ियों को को सजा मिली थी.