Success Story Of IAS Tapasya Parihar: IAS अधिकारी बनना कई UPSC उम्मीदवारों के लिए एक सपना है. हालांकि, केवल कुछ ही लोग इस सपने को हासिल करने में सफल हो पाते हैं क्योंकि UPSC सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. लेकिन कड़ी मेहनत और सही स्ट्रटेजी से कोई भी इसमें सफल हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताएंगे जो शुरुआत में परीक्षा पास करने में असफल रही लेकिन बाद में उन्होंने इसमें सफलता हासिल की. इनका नाम है IAS तपस्या परिहार.
तपस्या परिहार मध्य प्रदेश कैडर की 2018 बैच की IASअधिकारी हैं. उन्होंने 2017 में अपने दूसरे अटेम्पट में AIR 23 के साथ UPSC CSE एग्जाम को क्लियर किया था. बता दें, तपस्या परिहार अपने पहले अटेम्पट में वह UPSC प्रीलिम्स क्लियर नहीं कर पाई थी.
IAS तपस्या मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से पूरी की. उसके बाद पुणे में इंडियन लॉ सोसाइटी के लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की. फिर उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया. तैयारी के लिए वह एक कोचिंग में शामिल हुई लेकिन अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स भी पास नहीं कर सकी.
तपस्या परिहार ने लग्न और कड़ी मेहनत के साथ उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और 2017 में AIR 23 के साथ हाई-प्रोफाइल परीक्षा पास की. बता दें, तपस्या के पिता एक किसान हैं. IAS परिहार की शादी IFS ऑफिसर गर्वित गंगवार से हुई है, जिन्हें शुरुआत में तमिलनाडु कैडर अलॉट किया गया था. लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए मध्य प्रदेश कैडर में ट्रांसफर ले लिया. दोनों की मुलाकात मसूरी के LBSNA में IAS ट्रेनिंग के दौरान हुई थी.
शादी के दौरान IAS तपस्या परिहार ने अपना कन्यादान कराने से इंकार कर दिया था. शादी से पहले जब उन्होंने अपनी बात परिवार वालों के सामने रखी तो वे भी राजी हो गए थे. तपस्या परिहार का मानना है वह कोई दान करने की चीज नहीं हैं. इस वजह से उनका कन्यादान नहीं हुआ था.
हाल ही में आईएएस तपस्या परिहार कोक टीचर जिला पंचायत ऑफिस में रिश्वत देने पहुंचा. उसने आईएएस तपस्या के सामने सस्पेंशन रद्द करवाने के लिए 50,000 रूपये रिश्वत की पेशकश की थी. इस दौरान उन्होंने टीचर के खिलाफ एक्शन लिया और पुलिस को कॉल कर गिरफ्तार करवाया था.