Tristan Stubbs Triple Century: 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज होगा. इस लीग के 17वें सीजन से पहले एक खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक खलबली मचा दी है. यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के तूफानी आलराउंडर ट्रिस्टन स्टब्स हैं, जो इस बार ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे. ट्रिस्टन स्टब्स ने घरेलू क्रिकेट में करियर की पहली ट्रिपल सेंचुरी जमाई है.
ट्रिस्टन स्टब्स अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले साउथ अफ्रीका के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं. ये वही स्टब्स हैं, जिन्हें भारत के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेले गए न्यूलैंड्स टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला था. स्टब्स ने हाल में खत्म हुए SA20 के दूसरे सीजन के फाइनल में 30 गेंदों में नाबाद 56 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी और सनराइजर्स ईस्टर्न केप को लगातार दूसरा खिताब दिलाया था.
Tristan Stubbs has become only the 11th player to score a first-class triple century in South Africa 🙌https://t.co/AQXxI61ni8 pic.twitter.com/7mf8hTx4aq
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 23, 2024
23 साल के ट्रिस्टन स्टब्स आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक 4 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें वो फ्लॉप रहे थे, इसलिए एमआई ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इस बार वो दिल्ली कैपिटल्स टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे, क्योंकि ऑक्शन में इस खिलाड़ी को DC ने 50 लाख की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था. वे मिडिल ऑर्डर में आकर पावर हिटिंग कर सकते हैं.
DC blood Tristan Stubbs scored triple century in SA domestic cricket,
— Captain of DC - PC (RP¹⁷ ) (@Branded_Tweet) February 22, 2024
What a talent he's hope he does great for DC as well,🤞pic.twitter.com/6iqksMxfom
अगर इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो ट्रिस्टन स्टब्स के अब तक साउथ अफ्रीकी टीम के लिए 1 टेस्ट, एक वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में जहां 4, वनडे में 6 और टी20 के 17 मैचों में कुल 239 रन बनाए हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!