
IPL में अब तक ये 7 टीमें बनी हैं चैंपियन, देखें
India Daily Live
2024/02/24 10:00:50 IST

आईपीएल इतिहास की विनर टीमें
हम आपके लिए आईपीएल के पहले सीजन 2008 से लेकर 2024 तक विनर टीमों की लिस्ट लेकर आए हैं.
Credit: Twitter
2008
राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी जीती थी.
Credit: Twitter
2009
डेक्कन चार्जर्स ने फाइनल में आरसीबी को 6 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था.
Credit: Twitter
2010
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडिंयस को 22 रनों से मात देकर पहली बार ट्रॉफी जीती थी.
Credit: Twitter
2011-
चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में RCB को 58 रनों से हराया और दूसरी ट्रॉफी जीती थी.
Credit: Twitter
2012
2012 में केकेआर ने फाइनल में CSK को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी.
Credit: Twitter
2013
2013 रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने फाइनल में CSK को 23 रनों से हराकर ट्रॉफी जीती थी.
Credit: Twitter
2014
2014 में केकेआर ने फाइनल में PBKS को 3 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर पहली दफा कब्जा किया था.
Credit: Twitter
2015
2015 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई की टीम को 41 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था.
Credit: Twitter2016
2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को 8 रनों से हराया और अपना पहला खिताब जीता था.
Credit: Twitter2017
2017 में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से शिकस्त दी और तीसरी ट्रॉफी जीती थी.
Credit: Twitter2018
2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने SRH को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती थी.
Credit: Twitter2019
2019 में मुंबई इंडियंस ने CSK को फाइनल में 1 रन से हराया था और चौथी दफा ट्रॉफी जीती थी.
Credit: Twitter2020
2020 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था.
Credit: Twitter2021
2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने KKR को 27 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था.
Credit: Twitter2022
2022 में गुजरात टाइटन्स ने RR को सात विकेट से शिकस्त देकर खिताब जीता था.
Credit: Twitter2023
2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में GT को पांच विकेट से हराया था.
Credit: Twitter