menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा की धमाकेदार तैयारी, 2027 वर्ल्ड कप पर साधी नजर, वनडे रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंचे हिटमैन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में वापसी की तैयारी तेज कर दी है. आईपीएल 2025 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे रोहित को हाल ही में मुंबई में जमकर अभ्यास करते देखा गया. उनका लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना है. इसी बीच, आईसीसी वनडे रैंकिंग में वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर बने हुए हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
rohit sharma
Courtesy: web

38 वर्षीय रोहित शर्मा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह जुट गए हैं. लंबे ब्रेक के बाद उन्हें मुंबई के एक स्टेडियम में नेट्स पर पसीना बहाते हुए देखा गया, जहां वे पूर्व साथी और कोच अभिषेक नायर के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रहे हैं. रोहित ने साफ कर दिया है कि उनका फोकस वनडे क्रिकेट पर है और वे 2027 विश्व कप तक खेलना चाहते हैं.

आईपीएल 2025 के जून में खत्म होने के बाद से रोहित ने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला, लेकिन उनकी मेहनत का अंदाजा हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो से लगाया जा सकता है. इस वीडियो में वे बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. नेट्स के अलावा फिटनेस पर भी खास ध्यान दे रहे रोहित का उद्देश्य अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से वापसी करना है.

रैंकिंग में बड़ी छलांग

आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. उनके 756 अंक हैं, जबकि शीर्ष पर भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 784 अंकों के साथ बने हुए हैं. विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं. यह रैंकिंग ऐसे समय आई है जब रोहित के भविष्य को लेकर अटकलें जारी थीं, लेकिन उनके प्रदर्शन और फिटनेस ने साबित किया कि वे अब भी शीर्ष स्तर पर खेल सकते हैं.

वनडे के प्रति समर्पण

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने वनडे फॉर्मेट के प्रति अपना समर्पण दोहराया है. दोनों खिलाड़ी आखिरी बार यूएई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के दौरान वनडे में नजर आए थे. रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक जमाकर रिकॉर्ड बनाया था और उस समय 882 रेटिंग प्वाइंट्स के करियर बेस्ट तक पहुंचे थे.

टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाज

वर्तमान में भारत के पांच बल्लेबाज वनडे रैंकिंग के शीर्ष 15 में शामिल हैं- शुभमन गिल (1), रोहित शर्मा (2), विराट कोहली (4), श्रेयस अय्यर (8) और केएल राहुल (15)। यह टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन-अप की मजबूती को दर्शाता है और आने वाले बड़े टूर्नामेंटों के लिए उम्मीदें बढ़ाता है.