menu-icon
India Daily

Independence Day 2025: 5 साल पहले धौनी ने संन्यास के लिए चुना था आजादी का दिन, अचानक दिए झटके से हिल गया था देश

​​​​​​​15 अगस्त भारत के लिए आजादी का जश्न है, लेकिन पांच साल पहले इसी दिन क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया था. भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.

Independence Day 2025

Independence Day 2025: 15 अगस्त भारत के लिए आजादी का जश्न है, लेकिन पांच साल पहले इसी दिन क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया था. 15 अगस्त 2020 को  महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. इस अचानक लिए गए फैसले ने फैंस को स्तब्ध कर दिया.

धोनी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ था, जहां उनका दिल तोड़ने वाला रन-आउट आज भी फैंस के जेहन में है. नीली जर्सी में माही को और देखने की चाहत रखने वाले प्रशंसकों के लिए यह एक भावुक क्षण था. आइए, धोनी के शानदार कप्तानी रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं.

ICC ट्रॉफी में धोनी का जलवा

महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीन ICC ट्रॉफी भारत की झोली में डालीं. उन्होंने 2007 में टी20 विश्व कप जीतकर भारत को गौरवान्वित किया. इसके बाद, 2011 में 28 साल बाद वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचा. फिर, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया. धोनी के बाद रोहित शर्मा दो ICC खिताबों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

कप्तानी में शानदार प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय मैचों में, धोनी ने 60 टेस्ट, 200 वनडे और 72 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में उनकी कप्तानी में भारत ने 27 जीत और 18 हार देखी हैं. वनडे में, उनके नाम 110 जीत और 74 हार हैं, जबकि टी-20 में उनके नाम 42 जीत दर्ज हैं. उनकी शांत और रणनीतिक कप्तानी ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई हैं.

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स का राजा

IPL में धोनी का जादू बरकरार है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांच बार चैंपियन बनाया. रोहित शर्मा भी पांच IPL खिताबों के साथ उनके बराबर हैं. धोनी की कप्तानी में CSK ने न सिर्फ खिताब जीते, बल्कि फैंस का दिल भी जीता. माही ने न केवल मैदान पर, बल्कि दिलों में भी अपनी जगह बनाई. उनकी कप्तानी, धैर्य और नेतृत्व ने क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. आज भी फैंस उन्हें ‘कैप्टन कूल’ के रूप में याद करते हैं.