Asia Cup 2025 Boycott: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली पाकिस्तान की बेइज्जती से आहत हैं. उन्होंने इसके लिए भारत से अपील की है. यह अपील एशिया कप 2025 को लेकर है. दरअसल, दोनों टीमें 14 सितंबर को यूएई में खेलने वाली हैं. बासित अली ने बीसीसीआई से इस मैच से हटने की गुहार लगाई है. अब आपको बताते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा है.
बासित अली ने BCCI से अपील की
दरअसल, पाकिस्तान की टीम हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी. उसने मेजबान टीम के साथ 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले. टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने 1-2 से जीत हासिल की. लेकिन वनडे सीरीज में उसे वेस्टइंडीज से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. तीसरे मैच में पाकिस्तान को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान वह सिर्फ 92 रन ही बना पाई.
इतने खराब प्रदर्शन के बाद, बासित अली ने द गेम प्लान यूट्यूब चैनल पर पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल के साथ एक विश्लेषण के दौरान, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अनुरोध किया कि वे अपमान से बचने के लिए एशिया कप का बहिष्कार करें, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने वर्ल्ड लीजेंड्स टूर्नामेंट में किया था. ताकि पाकिस्तान की इज्जत बच सके.
"मैं दुआ करता हूँ" - बासित अली
बासित अली ने कहा, "मैं दुआ करता हूँ कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दे, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने वर्ल्ड लीजेंड्स चैंपियनशिप में किया था. वे हमें इतनी बुरी तरह हराएँगे, यही आपकी सोच है. अगर हम अफ़ग़ानिस्तान से हार जाते, तो इस देश में किसी को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. लेकिन जैसे ही हम भारत से हारते हैं, सब पागल हो जाते हैं."
चैंपियनशिप में खेलने से किया इनकार
बता दें कि भारत की लीजेंड्स टीम ने इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड लीजेंड्स चैंपियनशिप (WCL) में पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था. इस दौरान ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल मैच शामिल थे. आपको बता दें कि भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था क्योंकि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी.
वेस्टइंडीज vs पाक मैच का लेखा-जोखा
अगर वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान के तीसरे मैच की बात करें, तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 292 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 92 रन ही बना पाया और 202 रनों के बड़े अंतर से हार गया. इस दौरान पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज 2.5 के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाए. इतना ही नहीं, 4 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. पाकिस्तान के दिग्गज बासित अली इस शर्मनाक हार से बेहद निराश हैं.