Ravi Ghai: क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अचानक बुधवार को आयोजित एक समारोह में मुंबई के जाने-माने व्यवसायी रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई हो गई. हालांकि दोनों परिवार की ओर से इस बात की पुष्टि अभी नहीं कीगई है.
सानिया के दादा रवि घई ग्रेविस ग्रुप के अध्यक्ष हैं, जो मुंबई के आतिथ्य और खाद्य-पेय उद्योग में एक प्रमुख कंपनी है. अर्जुन और सानिया दोनों मुंबई से हैं. सानिया और अर्जुन की बहन सारा दोनों अच्छे दोस्त बताए जाते हैं.
रवि घई एक जाने-माने व्यापारी हैं. उन्होंने कॉर्नेल विश्वविद्यालय के होटल प्रशासन स्कूल से स्नातक की पढ़ाई की है. घई ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के एक साल बाद, 1967 में पारिवारिक व्यवसाय को संभाला था. रवि के बेटे का नाम गौरव घई है, जिन्हें फिलहाल ग्रेविस समूह का प्रमुख बताया जाता है. रवि घई ने अपने पिता इकबाल कृष्ण 'आईके' घई के आइसक्रीम व्यवसाय को एक वैश्विक उद्यम में बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इस परिवार का व्यवसाय लगभग 70 साल पुराना है. घई परिवार की विरासत आई.के. घई के साथ शुरू हुई थी. जिन्हें आइसक्रीम के महाराजा के रूप में जाना जाता है. जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान घर की बनी आइसक्रीम बेचने के लिए नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक छोटे से होटल से शुरुआत की थी. ग्रेविस ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक क्वालिटी आइसक्रीम, एक ऐसा ब्रांड जिसने भारतीय बाजार में चॉकलेट बार, आम के डुएट और कसाटा जैसे आईस्क्रीम की एंट्री कराई थी.
अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो वे लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज है. घरेलू मैचों में वह गोवा के लिए खेलते हैं, हालांकि इससे पहले अंडर 14, अंडर-16 और अंडर-19 में उन्होंने मुंबई की ओर से खेला था. वहीं इस बार IPL 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस की ओर से उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा गया था. अर्जुन का जन्म मुंबई में हुआ है. इस दौरान सचिन अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में थे. अर्जुन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 17 मैचों में 23 पारियां खेली है. जिसमें कुल 532 रन बनाया. इसके अलावा इन मैचों में अर्जुन ने 37 विकेट भी चटके हैं. जिसमें से सबसे बेस्ट प्रर्दशन 25 रन देकर 5 विकेट झटकने का रहा है.