menu-icon
India Daily

वनडे क्रिकेट का पूरी तरह से बदल जाएगा नियम, ODI फॉर्मेट को बचाने के लिए सौरव गांगुली सलाह पर विचार कर रही ICC

Sourav Ganguly: वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार कम होती जा रही है. ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आडीआई क्रिकेट फॉर्मेट के नियम में बदलाव की सलाह दी थी और आईसीसी इस पर विचार कर रही है.

Sourav Ganguly
Courtesy: Social Media

Sourav Ganguly: वनडे क्रिकेट (ODI) का भविष्य बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बड़े बदलावों पर विचार कर रही है. टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता ने टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ वनडे फॉर्मेट को भी प्रभावित किया है. इस फॉर्मेट को जीवंत रखने के लिए ICC पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की सलाह पर गंभीरता से विचार कर रही है. जुलाई 2025 से वनडे क्रिकेट में नए नियम लागू होने की संभावना है, जो इस खेल को और रोमांचक बना सकते हैं.

वनडे क्रिकेट को टेस्ट और टी20 का बेहतरीन मिश्रण माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसकी लोकप्रियता में कमी आई है. इसके लिए ICC के कुछ नियमों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जैसे कि दो नई गेंदों का इस्तेमाल, मैदान पर कम फील्डरों की अनुमति और बल्लेबाजों के पक्ष में नियम. इन बदलावों ने वनडे क्रिकेट के मूल रोमांच को प्रभावित किया है. 

सौरव गांगुली की सलाह

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ICC को सुझाव दिया था कि वनडे क्रिकेट में दो गेंदों के नियम को खत्म करना चाहिए. गांगुली का मानना है कि यह नियम गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करता है और खेल के संतुलन को प्रभावित करता है. ICC ने उनकी सलाह को गंभीरता से लिया है और अब इस नियम में बदलाव की तैयारी कर रही है.

नया गेंद नियम क्या होगा?

ICC जुलाई 2025 से वनडे क्रिकेट में नया नियम लागू करने की योजना बना रही है. नए नियम के अनुसार, वनडे मैच की शुरुआत दो नई गेंदों से होगी, लेकिन 34 ओवर पूरे होने के बाद फील्डिंग टीम को यह चुनने का मौका मिलेगा कि वे एक ही गेंद से खेल जारी रखना चाहते हैं. यानी 35वें ओवर से लेकर मैच के अंत तक सिर्फ एक गेंद का इस्तेमाल होगा. यह बदलाव गेंदबाजों को फायदा पहुंचा सकता है और बल्लेबाजी-गेंदबाजी के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा.

अन्य नियमों में भी बदलाव की संभावना

ICC सिर्फ गेंद के नियम तक सीमित नहीं रहने वाली. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कुछ अन्य नियमों में भी बदलाव की संभावना है. इनमें कॉन्कशन रिप्लेसमेंट, बाउंड्री लाइन पर कैच और डीआरएस से जुड़े नियम शामिल हैं.