menu-icon
India Daily

गेंदबाजी करते हुए बुरी तरह से लड़खड़ा गए वियान मुल्डर, वीडियो में देखें कैसे चोट से बाल-बाल बचे

Wiaan Mulder: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान वियान मुल्डर का पैर बुरी तरह से फिसल गया और वे चोटिल होने से बाल-बाल बचे हैं.

Wiaan Mulder
Courtesy: Social Media

Wiaan Mulder: 22 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने ब्रेट्जके और ट्रिस्टन स्टब्स की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 277 रनों का स्कोर खड़ा किया. 

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने जल्दी ही तीन विकेट गंवा दिए. इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वियान मुल्डर ने गेंदबाजी के दौरान एक डरावना हादसा होते-होते टाला, जब वह रन-अप के दौरान बुरी तरह से फिसल गए.

वियान मुल्डर का खतरनाक फिसलन

मैच के 10वें ओवर की पहली गेंद फेंकने से पहले वियान मुल्डर अपने रन-अप के दौरान अचानक फिसल गए और जमीन पर गिर पड़े. यह हादसा देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि मुल्डर का घुटना गंभीर रूप से चोटिल हो सकता था. हालांकि, मुल्डर खुशकिस्मत रहे और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. वह तुरंत उठे और अगली ही गेंद पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श को 18 रन (25 गेंद, चार चौके) पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुल्डर का शानदार प्रदर्शन

वियान मुल्डर के लिए यह मैच शानदार रहा. उन्होंने न केवल गेंद से कमाल दिखाया, बल्कि बल्ले से भी 21 गेंदों में 26 रनों की उपयोगी पारी खेली. पहले वनडे में भी मुल्डर ने 31 रनों का योगदान दिया था, हालांकि उस मैच में उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला. दक्षिण अफ्रीका ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. मुल्डर की ऑलराउंड क्षमता इस सीरीज में उनकी टीम के लिए अहम साबित हो रही है.

दक्षिण अफ्रीका की नजरें इतिहास पर

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वनडे सीरीज को जीतकर इतिहास रचने की कोशिश में है. अगर वे दूसरा वनडे जीत लेते हैं, तो सीरीज उनके नाम हो जाएगी. वियान मुल्डर का ऑलराउंड प्रदर्शन इस लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया को दबाव में ला दिया है.