Women's World Cup 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में 2025 में होने वाले ICC वूमेन वर्ल्ड कप के लिए नया शेड्यूल जारी किया है. इस बार टूर्नामेंट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है क्योंकि बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की जगह अब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम को अहम मुकाबलों की मेजबानी सौंपी गई है. यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगा, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी. फाइनल मुकाबला नवी मुंबई या कोलंबो में खेला जाएगा.
नए शेड्यूल के अनुसार नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम अब 5 अहम मुकाबलों की मेजबानी करेगा. इनमें तीन ग्रुप स्टेज के मैच, एक सेमीफाइनल और फाइनल शामिल है. बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम इस बार उपलब्ध न होने के कारण ICC को यह बदलाव करना पड़ा.
ICC ने यह साफ किया है कि वेन्यू में बदलाव के बावजूद टूर्नामेंट की तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा. अन्य स्टेडियम जो इस विश्व कप की मेजबानी करेंगे, उनमें गुवाहाटी का ACA स्टेडियम, इंदौर का होल्कर स्टेडियम, विशाखापट्टनम का ACA-VDCA स्टेडियम और श्रीलंका का आर. प्रेमदासा स्टेडियम शामिल हैं. पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में होगा. फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई या कोलंबो में होगा.
UPDATE - #TeamIndia's revised schedule confirmed for ICC Women's Cricket World Cup.#WomenInBlue #CWC25 pic.twitter.com/aQm8VjgzWV
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 22, 2025
ICC चेयरमैन जय शाह ने नवी मुंबई को इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनाने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, “नवी मुंबई हाल के वर्षों में महिला क्रिकेट का एक मजबूत केंद्र बन गया है. अंतरराष्ट्रीय मैचों और वूमेन प्रीमियर लीग के दौरान यहां प्रशंसकों का जोश देखने लायक था. मुझे यकीन है कि ICC वूमेन वर्ल्ड कप के बड़े मुकाबलों में भी यही उत्साह दिखेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “12 साल बाद भारत में लौट रहा यह विश्व कप महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित हो सकता है. यह टूर्नामेंट खेल के भविष्य को नई दिशा देगा.”