भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए आयरलैंड को 304 रनों से हरा दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 304 रनों से रौंद दिया. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है.
पिछला रिकॉर्ड 249 रन का था, जब टीम ने 2017 में आयरलैंड को ही हराया था. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर रिकॉर्ड 435 रन बनाए. तीन दिन पहले भारत ने आयरलैंड के ही खिलाफ 370 रन बनाए थे. यह विमेंस वनडे क्रिकेट का चौथा हाईएस्ट स्कोर है. सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड ने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 491 रन बनाए थे.
𝙒𝙃𝘼𝙏. 𝘼. 𝙒𝙄𝙉! 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
A clinical 3⃣0⃣4⃣-run victory to complete a series clean-sweep for #TeamIndia in Rajkot! 💪 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jsmY27Im9i
स्मृति मंधाना का शतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की. कप्तान स्मृति मंधाना ने 70 गेंद में शतक लगाया. टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 रन का स्कोर खड़ा किया और आयरलैंड को 436 रन का टारगेट दिया. जवाब में आयरलैंड टीम 31.4 ओवर में 131 रन पर सिमीट गई. मंधाना ने 80 गेंद पर 135 रन और प्रतीका ने 129 बॉल पर 154 रन बनाए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी हुई. ऋचा घोष ने भी 59 रनों की पारी खेली.
मेंस या महिला टीम का पिछला सबसे बड़ा स्कोर इंदौर में आया था. जब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय मेंस टीम ने 418 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने तीन दिन में ही अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. टीम ने 12 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में 370 रन बनाए थे. वनडे में यह भारतीय महिला टीम का सबसे बड़ा स्कोर था.