share--v1

IND vs SA, 2nd Test: सिराज के बाद केपटाउन में छाए बुमराह, विकेटों का छक्का लगा की रिकॉर्ड्स की बारिश

IND vs SA, 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जा रहा है जो कि महज 4 सेशन के बाद ही नतीजे की ओर बढ़ रहा है.

auth-image
Vineet Kumar

हाइलाइट्स

  • मार्करम ने फिर लगाया शतक
  • केपटाउन में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs SA, 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जा रहा है जो कि महज 4 सेशन के बाद ही नतीजे की ओर बढ़ रहा है. पहली पारी में महज 55 रन पर सिमट जाने वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने गेंदबाजी में दमदार वापसी करते हुए भारतीय टीम को महज 153 रन पर समेट दिया. वहीं दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम ने 176 रन बनाए. 

मार्करम ने फिर लगाया शतक

साउथ अफ्रीका की टीम के लिए एडेन मार्करम ने एक बार फिर से शतकीय पारी खेली तो वहीं पर भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज के बाद जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेटों का छक्का लगाया. जसप्रीत बुमराह ने 13.5 ओवर्स की गेंदबाजी में 4.41 की इकॉनमी से 61 रन दिए और 6 विकेट अपने नाम किए. बुमराह के अलावा मुकेश कुमार ने भी 2 विकेट झटके तो वहीं पर सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.

केपटाउन में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

इसके साथ ही केपटाउन के मैदान पर रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लग गई. आइए एक नजर इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर डालते हैं-

इसे भी पढ़ें: IND vs SA, 2nd Test: केपटाउन में साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, भारत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट मैच में रनों का सबसे ज्यादा योगदान का प्रतिशत

60.22 - एडेन मार्कराम बनाम भारत, केप टाउन, 2024
59.89 - हर्बी टेलर बनाम इंग्लैंड, डरबन (लॉर्ड्स), 1913
59.88 - जिमी सिंक्लेयर बनाम इंग्लैंड, केप टाउन, 1899
59.2 - ग्रीम पोलक बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 1966
56.56 - ट्रेवर गोडार्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 1957

वो मौके जब भारतीय पेस बॉलर्स ने एक टेस्ट में सभी 20 विकेट हासिल किए

बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2018 (बुमराह 5/54 और 2/57)
बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2021 (बुमराह 4/46 और 5/64)
बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024 (बुमराह 2/25 और 6/61)

न्यूलैंड्स में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज

25 - कॉलिन बेलीथ (इंग्लैंड)
18-जसप्रीत बुमराह (भारत)
17 - शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)
16 - जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
15 - जॉनी ब्रिग्स (इंग्लैंड)

इसे भी पढ़ें: BCCI ने डेड बॉल नियम में किया खास बदलाव, रणजी ट्रॉफी में होगा लागू, जानें किसे मिलेगा फायदा

दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

3- जवागल श्रीनाथ
3-जसप्रीत बुमराह
2 - वेंकटेश प्रसाद
2 - एस श्रीसंत
2 - मोहम्मद शमी

SENA देशों में सर्वाधिक टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

7-कपिल देव
6 - भागवत चन्द्रशेखर
6- जहीर खान
6-जसप्रीत बुमराह

दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

45 - अनिल कुंबले
43 - जवागल श्रीनाथ
38*-जसप्रीत बुमराह
35-मोहम्मद शमी
30- जहीर खान

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक (गेंदों द्वारा)

75 - एबी डिविलियर्स बनाम भारत, सेंचुरियन, 2010
87 - हाशिम अमला बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2012
95 - डेनिस लिंडसे बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 1966
95 - जोंटी रोड्स बनाम वेस्ट इंडीज, सेंचुरियन, 1999
95 - शॉन पोलक बनाम श्रीलंका, सेंचुरियन, 2001
99 - एडेन मार्कराम बनाम भारत, केप टाउन, 2024

Also Read