menu-icon
India Daily

IND vs SA, 2nd Test: केपटाउन में साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, भारत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs SA, 2nd Test: आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जा रहा है.

auth-image
Vineet Kumar
IND vs SA, 2nd Test

हाइलाइट्स

  • महज 55 रन पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका
  • केपटाउन में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs SA, 2nd Test: आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जा रहा है. बुधवार से शुरू हुए इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया.

महज 55 रन पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका

भारतीय टीम ने महज 22.3 ओवर्स में पूरी साउथ अफ्रीकी टीम को महज 55 रन के स्कोर पर समेट दिया. भारतीय टीम के लिए इस पारी में मोहम्मद सिराज ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके तो वहीं पर जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही जहां साउथ अफ्रीका की टीम केपटाउन में घुटने टेकते नजर आई तो वहीं पर भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

केपटाउन में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

आइये एक नजर उन सभी रिकॉर्ड्स पर डालते हैं जो केपटाउन के मैदान पर बने हैं. साउथ अफ्रीकी टीम का महज 55 रन पर सिमटना टेस्ट क्रिकेट का 36वां मौका है जब टीमें 55 या उससे कम के स्कोर पर आउट हुई हैं. हैरानी की बात यह है कि इसमे से सबसे ज्यादा बार न्यूनतम स्कोर केपटाउन के ही मैदान पर आए हैं. इस फेहरिस्त में जहां केपटाउन (7 बार) पहले नंबर पर काबिज है तो वहीं लॉर्ड्स का मैदान (6 बार) दूसरे नंबर शामिल है.

दक्षिण अफ्रीका में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

7/61 - शार्दुल ठाकुर, जोहान्सबर्ग, 2022
7/120 - हरभजन सिंह, केप टाउन, 2011
6/15 - मोहम्मद सिराज, केप टाउन, 2024
6/53 - अनिल कुंबले, जोहान्सबर्ग, 1992
6/76 - जवागल श्रीनाथ, गक़ेबरहा, 2001
6/138 - रवीन्द्र जडेजा, डरबन, 2013

भारत के लिए सबसे कम रन खर्च कर 5 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

5/7 - जसप्रीत बुमराह बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2019
6/12 - वेंकटपति राजू बनाम श्रीलंका, चंडीगढ़, 1990
5/13 - हरभजन सिंह बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 2006
6/15 - मोहम्मद सिराज बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024
5/18 - सुभाष गुप्ते बनाम पाकिस्तान, ढाका, 1955

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से दक्षिण अफ्रीका की टीम का न्यूनतम ऑल-आउट स्कोर

55 बनाम भारत, केप टाउन, 2024
73 बनाम श्रीलंका, गॉल, 2018
79 बनाम भारत, नागपुर, 2015
83 बनाम इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग, 2016
84 बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, 2006

टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे कम ऑल-आउट होने वाली टीम

55 - दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024
62 - न्यूजीलैंड, मुंबई डब्ल्यूएस, 2021
79 - दक्षिण अफ्रीका, नागपुर, 2015
81 - इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2021
82 - श्रीलंका, चंडीगढ़, 1990