साल 2023 खत्म हो गया, लेकिन कुछ अच्छी यादें छोड़ गया है. पिछले साल क्रिकेट जगत में कुछ नए खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है.
इमर्जिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड
ICC ने साल 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाड़ी के अवार्ड के लिए दावेदार प्लेयर्स के नामों का ऐलान किया है. जिसमें कुल 4 प्लेयर्स को जगह मिली है.
इन खिलाड़ियों को जगह मिली
इमर्जिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों में रचिन रविंद्र, यशस्वी जायसवाल, दिलशान मदुशंका, जेराल्ट कोएत्जरी शामिल हैं.
1- रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) न्यूजीलैंड
रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के स्टार युवा प्लेयर हैं. साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में उन्होंने कमाल किया.
2023 में प्रदर्शन
2023 में उन्होंने 25 वनडे में 41 की एवरेज से 820 रन बनाए हैं. 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108.03 रहा. उन्होंने 18 विकेट भी निकाले हैं.
2. गजेराल्ड कोएट्जी (Gerald Coetzee) साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी ने वनडे विश्व कप 2023 में 20 विकेट लेकर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था.
2023 में प्रदर्शन
जेराल्ड कोएत्जी 3 टेस्ट में 10, 14 वनडे मैचों में 31 और 4 टी20 मुकाबलों में 6 शिकार कर चुके हैं. इस गेंदबाज के पास रफ्तार के साथ सटीक लाइन लेंथ भी है.
3. दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) श्रीलंका
दिलशान मदुशंका श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज हैं. वनडे विश्व कप 2023 में उन्होंने 21 शिकार करके सभी को चौंका दिया था.
2023 में प्रदर्शन
2023 में यह खिलाड़ी छाया रहा. अब तक 15 वनडे में वह 31 शिकार कर चुके हैं. टी20 के 11 मैचों में 12 विकेट निकाले हैं.
4. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारत
साल 2023 में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया. 22 साल के इस बाएं हाथ के ओपनर ने आईपीएल 2023 में कमाल किया था. फिर टीम इंडिया में जगह बनाई.
2023 में प्रदर्शन
जासवाल ने 4 टेस्ट में 48.00 की औसत से 288 रन बनाए हैं. टी20 के 15 मैचों में 33.08 की औसत से 430 रन हैं. वनडे में उन्होंने अब तक डेब्यू नहीं किया है.