SA vs IND 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति मजबूत दिख रही है. पहली पारी में 98 रनों की लीड लेने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अफ्रीका को 176 रनों पर समेट दिया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 79 रनों का टारगेट मिला है. दूसरी पारी में प्रोटियाज टीम के लिए एडिन मार्क्रम ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ 103 गेंदों पर 106 रन बनाए और टीम को 176 रनों तक पहुंचाया.
पहली पारी में टीम इंडिया के लिए जहां मोहम्मद सिराज ने 6 शिकार किए थे तो वहीं दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह का जादू चला है. पहली पारी में 2 विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरी पारी में पंजा खोला और साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी. बुमराह ने कुल 6 विकेट चटकाए. मैच में मुकेश कुमार ने 2 शिकार लिए तो वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिए.