IND vs SA 2nd Test: सिराज के धमाल से 'भगवान' भी खुश, दे दिया नया नाम...
Bhoopendra Rai
2024/01/04 11:19:48 IST
दूसरा टेस्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है.
सिराज का धमाल
पहले दिन अफ्रीकी टीम के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बढ़िया बॉलिंग स्पेल डाला.
9 ओवर में 6 विकेट
सिराज ने 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट निकाले. उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने अफ्रीका को 55 रनों पर समेट दिया.
सचिन हुए गदगद
सिराज की गेंदबाजी देख क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी बेहद खुश हुए हैं.
सिराज के फैन हुए सचिन
सचिन ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की और उन्हें जादूगर नाम दे दिया.
सचिन ने किया ये ट्वीट
सचिन ने ट्वीट में लिखा 'सिराज न्यूलैंड्स में जादू बुन रहे हैं. त्रुटिहीन लंबाई और सीम गेंदबाजी का मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन.'
सिराज ने इन खिलाड़ियों को आउट किया
सिराज ने एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेविड बेडिंगहैम, मार्को जानसन और काइल वेरिन को आउट किया.
पहली पारी का हाल
टीम इंडिया ने पहले अफ्रीका को 55 रनों पर समेटा, फिर 155 रनों पर आउट हो गई.
टीम इंडिया के पास 36 रनों की लीड
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 62 रनों पर अफ्रीका के 3 विकेट गिरा लिए हैं. भारत के पास अभी 36 रनों की लीड है.