menu-icon
India Daily

IND vs PAK: पाकिस्तानी बॉलर्स पर टूटे शुभमन गिल, ठोकी तूफानी फिफ्टी

भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. पहले बैटिंग करते हुए भारत के दोनों ओपनर ने शतकीय साझेदारी की है. शुभमन गिल ने आते ही अटैक किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs PAK: पाकिस्तानी बॉलर्स पर टूटे शुभमन गिल, ठोकी तूफानी फिफ्टी


IND vs PAK: भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. पहले बैटिंग करते हुए भारत के दोनों ओपनर ने शतकीय साझेदारी की है. शुभमन गिल ने आते ही अटैक किया. गिल ने शाहीन के 2 ओवर में 3-3 चौके लगाए.

गिल की फिफ्टी

शुभमन गिल अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल ने सिर्फ 37 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली है. गिल ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए है. गिल 8वीं वनडे फिफ्टी जमा चुके हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. भारतीय ओपनर्स सेंचुरी पार्टनरशिप कर चुके हैं.

भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं. श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह केएल राहुल को मौका दिया गया है. मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को खिलाया गया है. रोहित ने टॉस के बाद कहा कि आज श्रेयस नहीं खेल रहे हैं. उनके बैक में दिक्कत है. बता दें कि अय्यर लंबे समय के बाद बैक इंजरी से लौटे हैं. पहले में खेलते अच्छे टच में दिख रहे थे.

दोनों टीम का प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमां , इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ