Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में वो और उनकी पत्नी ने एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया था. इस खबर के बाद उनकी खूब चर्चा हुई थी. वहीं, इसी बीच टी20 क्रिकेट में इंडिया का कप्तान चुने जाने को लेकर भी उनकी चर्चा थी लेकिन सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट का कप्तान चुना गया. श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली हडल बुलाई. इसमें हार्दिक पांड्या नहीं दिखे तो सोशल मीडिया पर बात हुई. हालांकि, दोनों की गले लगाने वाली तस्वीरों ने सब साफ कर दिया कि उनके बीच सब सही है. इसी बीच उनकी पूर्व पत्नी यानी नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ कुछ फोटो डाली. इस पोस्ट पर कमेंट करने से हार्दिक पांड्या खुद को रोक नहीं पाए.
हार्दिक पांड्या नताशा और बेटे अगस्त्य को भुला नहीं पाए हैं तभी वह पत्नी की पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए.
नताशा बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में हैं. हार्दिक से तलाक लेने वाली खबर साझा करने के बाद बेटे के साथ यह उनकी पहली पोस्ट है. उन्होंने एक पोस्ट में बेटे के साथ 10 फोटो शेयर की है. फोटो देखकर लग रहा है कि वह बेटे के साथ किसी पार्क या फिर चिड़ियाघर में गई थी. अलग-अलग पोज में नताशा और अगस्त्य की फोटो हैं.
24 जुलाई की रात करीब 8 बजे नताशा ने फोटो शेयर की. इन फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में सिर्फ हार्ट का इमोजी शेयर किया. वहीं, पोस्ट पब्लिश होने के कुछ ही मिनट बाद हार्दिक पांड्या का रिएक्शन भी सामने आया है. हार्दिक ने एक नहीं बल्कि दो बार कमेंट किया. एक बार उन्होंने कमेंट में हार्ट का इमोजी बनाया दूसरी बार 3 अलग-अलग इमोजी बनाई. उनके इस रिएक्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई कमेंट किए.
एक यूजर ने हार्दिक के रिएक्शन पर कमेंट करते हुए लिखा कि हार्दिक भाई मूव आन नहीं कर पा रहे हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि हार्दिक पांड्या इस पोस्ट पर पिछले 5 मिनट से बने हुए हैं.
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि हर एक पिता अपने बेटे से अलग होने के बाद अपने बेटे की हर एक गतिविधि पर नजर रखता है.