menu-icon
India Daily

शामली में युवक को पेड़ से बांधकर बेल्ट और डंडों से पीटने का वीडियो वायरल, चार आरोपी गिरफ्तार

शामली जिले में आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को पेड़ से बांधकर बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
शामली में युवक को पेड़ से बांधकर बेल्ट और डंडों से पीटने का वीडियो वायरल, चार आरोपी गिरफ्तार
Courtesy: social media

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक को पेड़ से बांधकर उसकी निर्मम पिटाई की. 

वायरल वीडियो में युवक को बेल्ट और डंडों से पीटा जा रहा है, जबकि वह छोड़ देने की गुहार लगाता दिख रहा है. घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह पूरा मामला थाना भवन क्षेत्र के हसनपुर लुहारी गांव का बताया जा रहा है.

पेड़ से बांधकर की गई बेरहमी से पिटाई

थाना भवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी में मोहल्ला टंकी वाला निवासी सचिन को मंगलवार दोपहर कुछ युवकों ने बहाने से गांव के बाहर बेरियों के बैग में बुलाया. वहां पहुंचते ही करीब आधा दर्जन लड़कों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया. इसके बाद डंडों और बेल्ट से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सचिन दर्द से तड़पते हुए रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन आरोपी लगातार मारपीट करते रहे.

पीड़ित से जबरन माफी मंगवाई

वीडियो में यह भी दिखा कि पिटाई के बाद आरोपियों ने सचिन से माफी मंगवाई. सचिन ने बताया कि उसे समझ नहीं आ रहा कि उसके साथ इतनी हिंसा क्यों की गई. वह गुरुग्राम में काम करता है और कुछ दिनों के लिए ही अपने घर लौटा था. मारपीट के दौरान युवकों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने पुलिस या परिवार को बताया तो जान से मार देंगे. इस धमकी के चलते वह कुछ समय तक चुप रहा.

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद सचिन के परिजनों को इसकी जानकारी मिली. परिजन तुरंत उसे लेकर थाना भवन पहुंचे और पूरी घटना की शिकायत दी. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू की और इसमें शामिल युवकों की पहचान की. इसके बाद चार मुख्य आरोपियों- सूरज, अंकुर, लीलू और हर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एक आरोपी, छोटा भोले, अभी फरार बताया जा रहा है.

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

थाना भवन पुलिस का कहना है कि यह मामला गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है और वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह विवाद आपसी रंजिश या व्यक्तिगत दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है. अधिकारियों ने कहा कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल

इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है. लोग खुलेआम हिंसा करने वाले युवकों की हरकत से गुस्से में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं गांव की शांति को बिगाड़ती हैं और पुलिस को सख्त उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न करे.