menu-icon
India Daily

ध्रुव जुरेल ने सेलेक्टर्स को दिखाया आईना, भारत A के लिए शतक जड़ा

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, जुरेल ने छक्का लगाकर शुरुआत की लेकिन दक्षिण अफ्रीका ए के दूसरे छोर से विकेट लेने के बाद उन्हें अपनी लय पर नियंत्रण रखना पड़ा.

Gyanendra Sharma
ध्रुव जुरेल ने सेलेक्टर्स को दिखाया आईना, भारत A के लिए शतक जड़ा
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: ध्रुव जुरेल ने गुरुवार को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए शतक ठोका दिया. जुरेल ने 145 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. यह उनका चौथा प्रथम श्रेणी शतक है. 24 वर्षीय खिलाड़ी का शतक बिल्कुल सही समय पर आया, जब उनकी टीम सात विकेट पर 126 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी.

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, जुरेल ने छक्का लगाकर शुरुआत की, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ए के दूसरे छोर से विकेट लेने के बाद उन्हें अपनी लय पर नियंत्रण रखना पड़ा. इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आठवें विकेट के लिए 173 गेंदों में 79 रन जोड़कर भारत ए को मुकाबले में वापस ला दिया.

जुरेल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ में ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर शामिल किया गया है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज़ में चोटिल पंत की जगह वह विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद थे. तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी वापस बुलाया गया है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर सीरीज जीतने के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सफलता हासिल करने के लिए उतरेगी. शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी को एक बार फिर जगह नहीं मिली.

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (कप्तान/उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.