हाथरस न्यूज: हाथरस जिले में एनएच-93 मार्ग पर गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया. सासनी कोतवाली क्षेत्र के समामई गांव के पास रोडवेज बस और टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 यात्री घायल हो गए. हादसा तब हुआ जब बस चालक ने एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने बताया कि यह हादसा बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ. एनएच-93 पर अलीगढ़ से हाथरस जा रही बस जैसे ही समामई गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई. हादसे में बस के भीतर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. कुछ यात्री बस के अंदर फंस गए जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.
पुलिस ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान कुलदीप (11), महाराज सिंह (45), अर्जुन (32) और सोनू (52) के रूप में हुई है. करीब 21 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। एक टैंकर और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लगभग 18 यात्री घायल हुए हैं।
— Diplomat Times (@diplomattimes) November 6, 2025
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय… pic.twitter.com/Qd6wB4oOh6
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा और डीएम अतुल वत्स सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस बल तैनात किया गया. क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया और फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. प्रशासन ने घायलों के इलाज में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह मुड़ गया. यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. कुछ लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त सड़क पर धुंध और तेज रफ्तार भी एक वजह हो सकती है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सभी घायलों को सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हाथरस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया है. पुलिस का कहना है कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है, ताकि लापरवाही की सही वजह सामने आ सके.