menu-icon
India Daily

वर्ल्ड कप जीतने के बाद PM मोदी से मिलीं महिला क्रिकेट टीम, सामने आया Video

PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में अपने आवास पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों की मेजबानी की और उन्हें महिला विश्व कप जीत पर बधाई दी.

auth-image
Princy Sharma

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों और हेड कोच अमोल मजूमदार ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. पीएम ने महिला विश्व कप चैंपियन टीम की मेजबानी की और रविवार, 5 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में जीत के लिए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को बधाई दी. 

प्रधानमंत्री ने लगातार तीन हार झेलने के बाद टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की शानदार वापसी की सराहना की. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को याद किया जब वे ट्रॉफी के बिना प्रधानमंत्री से मिली थीं और अब जब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं, तो वे उनसे और अधिक बार मिलना चाहती हैं.