नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेट के चहेते बल्लेबाज बाबर आजम एक समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार थे. पूर्व कप्तान बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की जाती थी. लेकिन पिछले दो सालों से बाबर आजम का बल्ला खामोश है.
बाबर का बल्ला खामोश है, आत्मविश्वास डगमगा रहा है और करियर पर ग्रहण सा लग गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में एक बार फिर बाबर महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यह कोई पहला मौका नहीं है. पिछले 18 महीनों में बाबर ने 25 वनडे पारियों में सिर्फ 4 अर्धशतक जड़े हैं और औसत महज़ 28 के आसपास सिमटकर रह गया है. जो बल्लेबाज़ कभी 150+ स्ट्राइक रेट से टी-20 में धमाल मचाता था, आज वही 80 के स्ट्राइक रेट से भी संघर्ष कर रहा है.
🚨 The ball that dismissed Babar Azam is the ball of the decade — absolutely unplayable! No one on this planet could’ve played that. Oh Babar, how unlucky you are! 🤐#BabarAzam #PAKvSA pic.twitter.com/vQ0567Qmse
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) November 6, 2025Also Read
विराट-रोहित से तुलना अब मजाक लगती है2019 से 2022 तक बाबर ने जो प्रदर्शन किया, उसने सबको चौंकाया था. तीनों फॉर्मेट में लगातार रन, शानदार टाइमिंग, कवर ड्राइव की सुंदरता सब कुछ विराट कोहली की याद दिलाता था. लेकिन जब से विराट और रोहित ने 2023-2024 में वापसी की है, फर्क साफ नज़र आने लगा है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में बाबर आजम ने एक फिफ्टी लगाई थी. बाबर आजम ने 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, उसके अलावा वे वहां भी फ्लॉप रहे. अब वनडे में भी हाल बुरा है. बाबर एक एक रन के लिए जूझ रहे हैं.
बाबर आजम अभी कुछ ही वक्त पहले पाकिस्तान की तीनों फॉर्मेट की टीम के कप्तान हुआ करते थे, लेकिन घटिया प्रदर्शन के कारण वे कप्तानी से हटा दिए गए. बीच में तो उन्हें टी20 टीम से भी बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब वापसी हुई है, उसमें भी उनका प्रदर्शन वैसा ही रहा, जैसा पहले होता था. बाबर के पास अभी भी समय है. उनके पास क्लास है, फिटनेस है, टैलेंट है. लेकिन जरूरत है एक लंबे ब्रेक की, तकनीक पर काम की, और सबसे जरूरी मानसिक मजबूती की.