menu-icon
India Daily

IND vs AUS: टीम इंडिया की शानदार वापसी, चौथा टी20 जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारत के स्टार ऑलराउंडर शुभमन गिल ने 46 रनों की दमदार पारी खेली. शिवम दुबे ने भी बल्ले से योगदान दिया, उन्होंने 22 रन बनाए और दो विकेट लिए. सुंदर ने भी तीन विकेट लिए.

Anubhaw Mani Tripathi
IND vs AUS: टीम इंडिया की शानदार वापसी, चौथा टी20 जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे
Courtesy: x/@BCCI

कैरारा: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रनों से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. कैरारा ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और कंगारू टीम को लक्ष्य से काफी पहले रोक दिया.

अक्षर पटेल ने नाबाद 21 रनों की तेज पारी खेली

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. भारत की पारी की शुरुआत दमदार रही, जहां शुभमन गिल ने 39 गेंदों पर 46 रनों की उपयोगी पारी खेली. वहीं, अभिषेक शर्मा ने 28, शिवम दुबे ने 22, और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20 रन जोड़े. अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल ने नाबाद 21 रनों की तेज पारी खेलकर टीम का स्कोर सम्मानजनक स्तर तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की, जहां नाथन एलिस और एडम जैम्पा ने 3-3 विकेट झटके. शुरूआती ओवरों में भारत की रनगति तेज थी, लेकिन बीच के ओवरों में कंगारू गेंदबाज़ों ने रन गति पर अंकुश लगाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारतीय गेंदबाज़ों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर दबाव बनाए रखा. कप्तान वॉशिंगटन सुंदर ने अपने नाम के अनुरूप ‘सुंदर’ गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी की रीढ़ तोड़ दी. उन्होंने 17वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस को LBW किया और अगली ही गेंद पर जैवियर बार्टलेट को आउट कर दिया.

टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता

सुंदर ने कुल 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि शिवम दुबे और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लेकर जीत को पक्का किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और स्टोइनिस ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के आगे टिक नहीं सके. पूरी टीम निर्धारित ओवरों से पहले ही 119 रनों पर ढेर हो गई.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, “टीम का सामूहिक प्रदर्शन जीत की कुंजी रहा. बल्लेबाज़ी में संयम और गेंदबाज़ी में अनुशासन ने हमें जीत दिलाई.”

वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को उनके आक्रामक और सटीक स्पैल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमाया, बल्कि युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा से टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता. अब दोनों टीमें सीरीज के अंतिम मुकाबले के लिए तैयार हैं, जहां भारत की कोशिश क्लीन स्वीप करने की होगी.