menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे पर गौतम गंभीर के सबसे चहेते खिलाड़ी को नहीं मिली जगह, अजीत अगरकर ने दिखाया बाहर का रास्ता

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. इस टीम में हर्षित राणा को नहीं चुना गया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है.

Gautam Gambhir Ajit Agarkar
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 2025 से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इस बार शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जबकि रिषभ पंत को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली, जो कोच गौतम गंभीर का सबसे चहेता माना जाता है. 

हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज हर्षित राणा की, जिन्हें चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आइए जानते हैं कि हर्षित राणा को क्यों नहीं चुना गया और इस फैसले के पीछे की वजह क्या हो सकती है.

हर्षित राणा का अब तक का प्रदर्शन

हर्षित राणा एक युवा तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने हाल के समय में भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाई है. दिल्ली के इस गेंदबाज ने 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अपनी रफ्तार और सटीकता से सभी को प्रभावित किया. हर्षित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी भारतीय टीम में शामिल किया गया था. वहां उन्होंने कुछ मौकों पर अच्छी गेंदबाजी की और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. 

गौतम गंभीर के चहेते हर्षित राणा

हर्षित राणा को कोच गौतम गंभीर का चहेता माना जाता है. गंभीर ने हर्षित को आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए करीब से देखा था. गंभीर उस समय केकेआर के मेंटर थे और उन्होंने हर्षित की प्रतिभा को पहचाना. जब गंभीर भारतीय टीम के कोच बने, तो उन्होंने हर्षित को लगातार मौके दिए. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी हर्षित को टीम में शामिल करने में गंभीर का बड़ा हाथ था. 

अजीत अगरकर ने क्यों दिखाया बाहर का रास्ता?

अजीत अगरकर और चयन समिति ने इंग्लैंड दौरे के लिए हर्षित राणा को टीम में शामिल नहीं किया, जिसके पीछे कुछ वजहें हो सकती हैं. पहली वजह यह है कि चयन समिति ने इस बार तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों को चुना है. इन सभी गेंदबाजों का अनुभव हर्षित से ज्यादा है और इंग्लैंड की पिचों पर अनुभव को तरजीह दी गई.